हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बीबीएन किसान संघर्ष समिति ने निकाली ट्रैक्टर रैली, केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी - इंटक के प्रदेश अध्यक्ष हरदीप बाबा

नालागढ़ के विधायक लखविंदर राणा ने कहा कि किसान पिछले चार महीनों से दिल्ली के सिंधू बॉर्डर पर अपने मांगों को लेकर आंदोलन कर हैं लेकिन केंद्र सरकार इनकी कोई भी बात मनाने को तैयार नहीं है. ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई सरकार इतना अड़ियल रवैया अपना रही है.

फोटो
फोटो

By

Published : Mar 26, 2021, 7:27 PM IST

नालागढ़:किसान संगठनों के भारत बंद के समर्थन में नालागढ़ में बीबीएन किसान संघर्ष समिति ने ट्रैक्टर रैली निकाली. पंजैहरा से नालागढ़ तक ट्रैक्टर रैली निकाली गई. इस दौरान नालागढ़ के विधायक लखविंदर राणा भी विशेष रूप से मौजूद रहे. प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

कृषि कानून को वापस लेने की मांग

किसान संघर्ष समिति के बैनर तले पंजैहरा से नालागढ़ तक तीन नए कृषि कानून के विरोध में ट्रैक्टर रैली निकाली गई. इंटक के प्रदेश अध्यक्ष हरदीप बाबा ने कहा कि भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों के चलते आज पूरा देश परेशान है. दिल्ली को चारों ओर से किसानों ने घेर रखा है लेकिन सरकार अपने अड़ियल रवैये के चलते किसानों की कोई बात नहीं सुन रही है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि तीनों नए कृषि बिलों को रद्द किया जाए.

वीडियो

केंद्र सरकार पर वार

नालागढ़ के विधायक लखविंदर राणा ने कहा कि किसान पिछले चार महीनों से दिल्ली के सिंधू बॉर्डर पर अपने मांगों को लेकर आंदोलन कर हैं लेकिन केंद्र सरकार इनकी कोई भी बात मनाने को तैयार नहीं है. ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई सरकार इतना अड़ियल रवैया अपना रही है.

ये भी पढ़ें:संयुक्त किसान मोर्चा ने SDM के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, उठाई ये मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details