शिमलाः सोलन जिला में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. जिला सोलन के उपमण्डल अर्की में एक मंदिर के स्टोर में से एक-दो दिन की नवजात बच्ची मिली है.
मानवता शर्मसारः दुर्गा मंदिर के स्टोर में कैरीबैग में मिली नवजात बच्ची - पुलिस
सोलन के अर्की में माँ की मानवता शर्मसार मन्दिर के स्टोर में कैरी बैग में मिला नवजात
मंदिर में मिली नवजात बच्ची
दुर्गाघाटी मन्दिर का पुजारी बुधवार शाम को करीब छः बजे मन्दिर के पीछे बने स्टोर में कपड़े बदलने गया तो स्टोर से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी और तलाश करने पर कैरी बैग में नवजात बच्ची को पाया.
पुजारी ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंची और बच्ची को अस्पताल ले जाया गया. एसपी मधुसूदन शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है कि इस बच्ची को मंदिर स्टोर में कौन छोड़ गया है.