हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एक महीने बाद सोलन की सड़कों पर दौड़े ऑटो रिक्शा, कोविड नियमों का किया जा रहा पालन - Himachal unlock update

सोलन में करीब 1 महीने के बाद आज ऑटो रिक्शा सड़कों पर दौड़ने लगे हैं, जिसमें लोग सफर भी कर रहे हैं. शूलिनी ऑटो यूनियन के महासचिव वेद प्रकाश ने बताया कि वे लोग सरकार के निर्देशों के बाद सीटिंग कैपेसिटी के साथ चल रहे हैं और कोरोना नियमों का पालन किया जा रहा है.

photo
फोटो

By

Published : Jun 14, 2021, 2:10 PM IST

सोलन:आज से हिमाचल अनलॉक हो चुका है ऐसे में सरकार द्वारा कुछ रियायतें भी प्रदेश में दी गई है. आज से प्रदेश के सभी दुकानें शाम 5:00 बजे तक खुली रहेगी. वहीं, परिवहन सुविधा भी आज यानी सोमवार से शुरू कर दी गई है. सोलन की लाइफलाइन यानी ऑटो रिक्शा भी शहर की सड़कों पर आज से दौड़ने लगे हैं.

करीब 1 महीने के बाद सोलन में ऑटो रिक्शा सड़कों पर देखे गए हैं, जिसमें लोग सफर भी कर रहे हैं. वहीं, ऑटो चालकों ने सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि सरकार के निर्देशों के बाद वे लोग दोबारा अपने कारोबार पर लौटे हैं.

कोरोना नियमों का किया जा रहा पालन

शूलिनी ऑटो यूनियन के महासचिव वेद प्रकाश ने बताया कि पिछले 1 महीनों से वे लोग बैंकों की किश्तें, बच्चों की स्कूल फीस और रूम रेंट देने में भी असमर्थ हो चुके थे, जिससे कि अभी तक वे लोग परेशान हैं. लेकिन ऑटो चालक अब सड़कों पर उतर चुके हैं. ऐसे में अब धीरे-धीरे व्यापार भी चलना शुरू हो जाएगा. उन्होंने बताया कि वे लोग सरकार के निर्देशों के बाद सीटिंग कैपेसिटी के साथ चल रहे हैं और कोरोना नियमों का पालन किया जा रहा है.

वीडियो

इंश्योरेंस को माफ करने की मांग

वेद प्रकाश ने कहा कि वे लोग सरकार से पिछले 1 साल से मांग करते आ रहे हैं, लेकिन उन मांगों पर गौर नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्राइवेट और सरकारी बस ऑपरेटरों को सरकार द्वारा सहायता की गई है, उसी तरह ऑटो चालकों के बारे में भी सरकार ध्यान दें. उन्होंने कहा कि यदि सरकार उनकी इंश्योरेंस को माफ नहीं कर सकती तो उसे 1-2 सालों के लिए बढ़ा दिया जाए ताकि ऑटो चालकों को राहत मिल सके.

ये भी पढ़ें:BJP कोर ग्रुप की बैठक: हिमाचल में 15 से 17 जून तक चलेगा मंथन का दौर

ABOUT THE AUTHOR

...view details