सोलन: हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने सोलन जिले के दून विधानसभा क्षेत्र के बरोटीवाला में आयोजित जनमंच में शिरकत की. जनमंच में भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से आग्रह किया कि भूमि की निशानदेही, संपर्क मार्गों को ठीक करना, पेयजल उपलब्ध करवाएं. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि आम जन को समयबद्ध सेवाएं उपलब्ध करना जैसे मामलों को शीघ्र कार्रवाई की जानी चाहिए.
बता दें कि जनमंच वर्तमान प्रदेश सरकार का फ्लैगशिप कार्यक्रम है जो जनता के मध्य जनता की शिकायतों का उचित निपटारा करवाने में सफल सिद्ध हुआ है. यह सोलन जिला का 13वां और दून विधानसभा क्षेत्र का तीसरा जनमंच है. इस अवसर पर विस अध्यक्ष ने लोगों से आह्वान किया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'हर घर जल' जैसी योजनाओं को सफल बनाने के लिए आपनी भाग्यादारी निभाएं. उन्होंने कहा कि जल संचयन के लिए आरंभ किए गए जल शक्ति अभियान के माध्यम से हम भू-जल को रिचार्ज करना और पारंपरिक जल स्रोतों में जल सुनिश्चित करना तभी संभव होगा, जब सभी एकजुट होकर इस अभियान के लिए कार्य करेंगे. इससे न केवल पर्यावरण संरक्षित होगा बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए सुरक्षित जल उपलब्ध होगा.