हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कालका-शिमला हाईवे पर चलती बस से गिरा चालक, पहाड़ से टकराई बस, जाने कैसे हुआ हादसा - कसौली में चालक बस से गिरा

कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर जाबली के समीप हरियाणा रोडवेज का चालक चलती बस में दरवाजा खुलने से सड़क पर गिरा (Haryana bus accident in Kasauli)गया. वहीं ,बस पहाड़ से टक्करा गई. इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए. हादसा शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे हुआ.

Haryana bus accident in Kasauli
पहाड़ से टकराई बस

By

Published : Mar 11, 2022, 8:08 PM IST

कसौली/सोलन:कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर जाबली के समीप हरियाणा रोडवेज का चालक चलती बस में दरवाजा खुलने से सड़क पर गिरा (Haryana bus accident in Kasauli)गया. वहीं ,बस पहाड़ से टक्करा गई. इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए. हादसा शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे हुआ. घायलों को इलाज के लिए ईएसआई अस्पताल परवाणू ले जाया गया.सूचना मिलने के बाद हाईवे पेट्रोलिंग और पुलिस की टीम कार्रवाई में जुट गई.

जानकारी के अनुसार हाईवे पर हरियाणा रोड़वेज हिसार डिपो की बस कालका से शिमला की ओर से जा रही थी. जैसे ही बस जाबली के एचपीएल कंपनी के मोड़ के पास पहुंची तो बस के चालक की तरफ का दरवाजा खुल गया. दरवाजे को बंद करते समय चालक भी सड़क पर गिर गया. चालक के सड़क पर गिरने से बस मोड़ पर होने के कारण पहाड़ से टकरा गई.

हादसे में चालक को काफी चोटआई. हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस और एनएच पेट्रोलिंग टीम को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और चालक कपिल देव और अन्य लोगों को इलाज के लिए ईएसआई अस्पताल परवाणू ले जाया गया. बताया जा रहा है कि बस में लगभग 42 सवारियां सवार थी, जिन्हें जहां वह जा रहे थे भेजा गया. थाना प्रभारी परवाणू दयाराम ठाकुर ने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा और घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें :करसोग: उपाध्यक्ष बंसी लाल ने अपनी ही नगर पंचायत के खिलाफ खोला मोर्चा, कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details