हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अभिषेक यादव ने संभाली सोलन पुलिस की कमान, बताई अपनी प्राथमिकताएं - राज्य सरकार

सोलन में नए पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने गुरुवार को कार्यभार संभाल है. पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव को पुलिस कर्मियों की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उन्होंने कहा कि नशे को खत्म करने और युवाओं को नशे से बाहर निकालने के लिए सोलन पुलिस आगे भी कार्य करती रहेगी.

command of Solan police
अभिषेक यादव ने संभाली सोलन पुलिस की कमान.

By

Published : Feb 6, 2020, 3:09 PM IST

सोलन: पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने गुरुवार को सोलन के एसपी का कार्यभार संभाल है. सोलन मिनी सचिवालय पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव का स्वागत किया गया. अभिषेक यादव को पुलिस कर्मियों की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद उन्होंने अपने कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया.

अभिषेक यादव ने जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और सभी डीएसपी के साथ जिला में हो रहे विभिन्न गतिविधियों को लेकर बातचीत की. पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कार्यभार संभाल कर मीडिया से बात करते हुए कहा की उनकी पहली प्राथमिकता सोलन शहर मे रूल एंड रेगुलेशन को बनाए रखना होगी.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने कहा की नशा एक जाल है, जिसमें युवा फंसता जा रहा है. सोलन पुलिस नशे के कारोबार को रोकने के लिए हर तरह से प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि नशे को खत्म करने और युवाओं को नशे से बाहर निकालने के लिए सोलन पुलिस आगे भी काम करती रहेगी.

बता दें कि राज्य सरकार ने बुधवार शाम को तीन जिलों के एसपी बदले थे. 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिषेक यादव को सोलन के पुलिस अधीक्षक कार्यभार सौंपा गया है. सोलन के पुलिस अधीक्षक मधुसूदन शर्मा को डीआईजी के पद पर प्रमोशन के बाद सैंट्रल रेंज मंडी में तैनाती मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details