दर्दनाक हादसा: सोलन में नाशपती से लदे अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आई महिला, मौके पर तोड़ा दम - ओच्छघाट-सुतलानपुर मार्ग
सोलन के पास एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एक नाशपाती से भरा ट्रक एक महिला के ऊपर जा पलटा. इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई है.
ट्राला पलटने से एक महिला की मौत
सोलन: शहर के साथ लगते ओच्छघाट-सुतलानपुर मार्ग पर ट्रक पलटने के कारण एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना सोमवार की है. जब महिला शाम करीब 6 बजे सड़क किनारे खड़ी थी. ट्रक नाशपाती को लेकर जा रहा था, तभी ट्रक अनियंत्रित हो गया और उसकी चपेट में विमला देवी आ गई.