हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दर्दनाक हादसा: सोलन में नाशपती से लदे अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आई महिला, मौके पर तोड़ा दम - ओच्छघाट-सुतलानपुर मार्ग

सोलन के पास एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एक नाशपाती से भरा ट्रक एक महिला के ऊपर जा पलटा. इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई है.

ट्राला पलटने से एक महिला की मौत

By

Published : Jul 29, 2019, 11:53 PM IST

सोलन: शहर के साथ लगते ओच्छघाट-सुतलानपुर मार्ग पर ट्रक पलटने के कारण एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना सोमवार की है. जब महिला शाम करीब 6 बजे सड़क किनारे खड़ी थी. ट्रक नाशपाती को लेकर जा रहा था, तभी ट्रक अनियंत्रित हो गया और उसकी चपेट में विमला देवी आ गई.

ट्राला पलटने से एक महिला की मौत
स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सूचना देने के बाद भी पुलिस हादसे के 2 घंटे बाद मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए सोलन अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद ही शव परिजनों को सौंपा जाएगा. बताया जा रहा है कि अनियंत्रित ट्रक की चपेट में दो गाएं भी आई हैं. एएसपी सोलन शिव कुमार ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details