बद्दी/सोलन:जिला के नालागढ़ क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्र रामशहर के गांव भियुखरी से सटे जंगल में शिकारियों ने मादा तेंदुए मार गिराया. वन विभाग की टीम ने मादा तेंदुए के शव का पशु चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में समाने आया कि मादा तेंदुए की मौत की वजह गोली लगना बताई गई है. वहीं, वन विभाग ने घटना की सूचना पुलिस विभाग को भी दे दी है. वन विभाग और पुलिस विभाग ने अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम को गांव के लोगों के जरिए सूचना मिली की भियुखरी के सड़क किनारे जंगल में करीब डेढ़ से दो साल की मादा तेंदुए का शव मिला है. गांव वालों का कहना है कि जख्मी हालत में यह मादा तेंदुआ जंगल से होते हुए सड़क किनारे पहुंच गई, जहां पर इसकी मौत हो गई और शिकारी इसे ढूंढ नहीं पाए.
शुक्रवार को जब गांव के किसी व्यक्ति ने तेंदुए को देखा तो पुलिस व वन विभाग को इसकी सूचना दी. मादा तेंदुए के शरीर पर गोली के निशान पाए गए हैं. जिस पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग व थाना रामशहर की टीम मौके पर पहुंची और थाना रामशहर में वन संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.