हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में राष्ट्रीय मास्टर गेम्स प्रतियोगिता, हिमाचल के 180 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा - solan latest news

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पांचवी राष्ट्रीय मास्टर गेम्स प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. जिसके लिए आज हिमाचल से 180 खिलाड़ी रवाना हो गए हैं. यहा प्रतियोगिता 11 से 14 फरवरी तक चलेगी.

वाराणसी में राष्ट्रीय मास्टर गेम्स प्रतियोगिता.
वाराणसी में राष्ट्रीय मास्टर गेम्स प्रतियोगिता.

By

Published : Feb 8, 2023, 3:04 PM IST

सोलन:उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 11 से 14 फरवरी तक पांचवी राष्ट्रीय मास्टर गेम्स प्रतियोगिता आयोजित करवाई जा रही है. जिसमें देशभर के खिलाड़ी 16 खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे. हिमाचल से भी इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. हिमाचल के लगभग 180 खिलाड़ी आज वाराणसी के लिए रवाना हो गए हैं. सोलन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मास्टर गेम्स के हिमाचल अध्यक्ष विनोद कुमार ने यह जानकारी सांझा की.

180 खिलाड़ी वाराणसी के लिए हुए रवाना- अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि हिमाचल के 180 खिलाड़ी राष्ट्रीय मास्टर गेम्स प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए वाराणसी के लिए रवाना हो गए हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सभी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर हिमाचल का नाम रोशन करेंगे. इस प्रतियोगिता में हिमाचल से हॉकी की 4 टीमें, कबड्डी की 3 टीमें, वॉलीबॉल की 3 टीमें, 50 खिलाड़ी एथलेटिक्स, शूटिंग, वेटलिफ्टिंग और पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में शामिल होंगे.

प्रतियोगिता में सरकारी कर्मचारी भी दिखाएंगे अपना हुनर-विनोद ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सरकारी कर्मचारी भी शामिल हैं जो इस प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाएंगे. विनोद कुमार ने बताया कि इस बार हॉकी में दो टीमें महिला की भी शामिल हैं. इसके साथ, कबड्डी, वॉलीबॉल और एथलेटिक्स में भी महिला प्रतिभागी हिस्सा लेंगी. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में जाने के लिए उन्हें सरकार से भी सहयोग मिला है और वे उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय मे भी सरकार मास्टर गेम्स को बढ़ावा देने के लिए कार्य करेगी.

ये भी पढ़ें:KINNAUR: 12 हजार फीट की ऊंचाई पर आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय आइस स्केटिंग प्रतियोगिता का समापन

ये भी पढ़ें:किन्नौर की नाको झील पर बना विश्व रिकॉर्ड, 12 हजार फीट की ऊंचाई पर शुरू हुआ आइस स्केटिंग का रोमांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details