बद्दी/सोलन:औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में विदेश भेजने के नाम पर 43 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
क्या था मामला?
जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना में पंकज कुमार, पुत्र गायत्री दत्त निवासी गांव बगरेड़, डाकघर गरोह, तहसील धर्मशाला, जिला कांगड़ा ने बयान दर्ज करवाया है कि करण सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी ग्राम नहला तहसील शाहपुर जिला कांगड़ा ने विदेश भेजने व वहां काम दिलवाने के नाम पर उस से 43 लाख रुपए लिए, लेकिन इसे ना तो विदेश भेजा ना ही पैसे वापस किए.