हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

देश के विकास में बैंकिंग की महत्वपूर्ण भूमिका, जनधन योजना से खुले 36 करोड़ खाते- अनुराग ठाकुर - डिजिटल करेंसी का उपयोग

सोलन में केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट अफेयर्स राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने लोंगो को बैंकिंग क्षेत्र के महत्व की जानकारी प्रदान की. मंत्री ने लोंगो से अधिक मात्रा में डिजिटल करेंसी का उपयोग करने का आग्रह किया.

देश के विकास में बैंकिंग की महत्वपूर्ण भूमिका

By

Published : Oct 4, 2019, 9:42 PM IST

सोलन: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार देश में बैंकों का विलय कर रही है. विलय होने से बैंक अपनी क्षमताओं का सही इस्तेमाल कर निवेशकों, उद्योगपतियों और आमजन को राहत प्रदान कर सकेंगे.

अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि बैंकों का विलय होने से लेनदेन क्षमता बढ़ेगी और भारतीय बैंक विश्व के सर्वोच्च बैंकों से प्रतिस्पर्धा कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत 3 वर्षों में 36 करोड से अधिक बैंक खाते खोले गए हैं. इन खातों में 160000 करोड़ रुपए जमा हुए हैं. उन्होंने बताया कि महत्वाकांक्षी मुद्रा योजना के तहत लगभग 9 करोड लोगों को आर्थिक सुधार के लिए ऋण प्रदान किया जा चुका हैं.

अनुराग ठाकुर ने लोंगो से आग्रह किया कि अधिक से अधिक मात्रा में डिजिटल करेंसी का उपयोग करें. उन्होंने कहा कि आज हमारा देश पेपर करेंसी से सीधा डिजीटल करेंसी की ओर बढ़ रहा है. देश के गांव-गांव में लोग अपने मोबाइल फोन से पैसों का लेनदेन और वस्तु की खरीद और सेल कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों और विभिन्न बैंकिंग व अन्य संस्थाओं के सहयोग से भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का दृढ संकल्प लिया है.उन्होंने आशा जताई कि वर्ष 2025 तक देश के प्रत्येक नागरिक के सहयोग से यह सपना पूरा होगा.

ये भी पढ़ें: गांधी जयंती पर शहर से इकट्ठा किया कूड़ा, रावी नदी किनारे लगाया ठिकाने

वहीं, इस दो दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न बैंकों ने स्टॉल लगाकर लोंगो को ऋण व अन्य योजनाओं से संबधी जानकारी दी. राज्य मंत्री ने विभिन्न स्थलों का निरीक्षण भी किया. अनुराग ठाकुर ने अपने समापन समारोह में 42.71 करोड रुपए के 591 लोन स्वीकृति पत्र भी वितरित किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details