सोलन: जिला में एक युवक और तीन वर्षीय बच्चे को कोरोना के लक्षण दिखाई दिने के चलते आइसालेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. युवक हाल ही में गुड़गांव से सोलन आया था जो स्वास्थ्य विभाग की 14 दिन की निगरानी में था. 14 दिन पूरे होते ही युवक की तबीयत खराब हुई है.
सोलन में 3 साल के बच्चे और एक युवक में कोरोना के लक्षण, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती - आइसोलेशन वार्ड
बच्चा और युवक दोनों बाहरी राज्यों से लौटे हैं. इन्हे बुखार आने पर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है और इनके सैंपल्स जांच के लिए भेजे गए हैं.
युवक को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. इसके अलावा पंचकूला से अपने परिवार के साथ सोलन पहुंचे एक तीन वर्षीय बच्चे को भी बुखार आने पर आइसोलशन में भर्ती किया है. बच्चे का परिवार भी होम क्वारंटीन में चल रहा था. अब विभाग की टीम ने दोनों के सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इन सैंपलों को कसौली सीआरआई जांच के लिए भेजा जा रहा है.
क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के नोडल अधिकारी कमल अटवाल ने बताया कि शनिवार को एक युवक और बच्चे को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. दोनों स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में चल रहे थे. युवक गुड़गांव और बच्चा पंचकुला से सोलन पहुंचे हैं. इनके सैंपल लेकर जांच के लिए कसौली भेजे जा रहे हैं.