हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

परवाणु में खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत - सड़क हादसा

सोलन जिले के परवाणू में एक कार गहरी खाई में गिर गई. हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई.

दुर्घटनाग्रस्त वाहन

By

Published : May 3, 2019, 10:57 AM IST

सोलन: परवाणु में एक कार गहरी खाई में गिर गई. हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है और मामला दर्ज कर आगली कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, गुरूवार रात करीब 11 बजे कार नंबर एचआर01एए9373 धर्मपुर की ओर से परवाणु की ओर जा रही थी. इसी दौरान टीटीआर के पास पहुंचते ही कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 500 फीट गहरी खाई में गिर गई और ढांक में जाकर फंस गई. हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जिनमें 2 महिलाएं और एक पुरूष शामिल है. मृतक हरियाणा के आबाला से बताए जा रहे हैं.

दुर्घटनाग्रस्त वाहन

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और देर रात 3 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन कर ढांक से 3 लोगों के शव बरामद किए. डीएसपी परवाणु योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शवों को कब्जे में ले लिया गया है. मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द पोस्टमार्टम करवा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details