सोलन:हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे. वहीं, अब कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 27 पहुंच गया है. शनिवार को हिमाचल में कुल चार मौतें हुई हैं. चार में से तीन मौतें सोलन में हुई हैं.
हिमाचल में कोरोना से शनिवार को हुई चार मौतें, मृतकों का आंकड़ा पहुंचा 27...कुल मामले 4895 - हिमाचल में कोरोना का कहर
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के मामले बढ़ने के साथ-साथ मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. सोलन में जिले में शनिवार को कोरोना से तीसरी मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने मामले की पुष्टि की है. हिमाचल में मृतक की संख्या 27 पहुंच गई है.
सोलन के पहले मामले में आईजीएमसी में एक बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ा, उसके बाद बद्दी में एक 51 वर्षीय मृत व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वहीं, एक 34 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हुई, हालांकि इस महिला की बीते कल मौत हो चुकी थी. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ .एनके गुप्ता ने इसकी पुष्टि की.
बहीं चौथी मौत जिला मंडी के मेडिकल कॉलेज नेरचौक में हुई है. हिमाचल में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 4895 पहुंच गया है. एक्टिव केसों की संख्या 1478 पहुंच गया है. 3314 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 27 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में सोलन में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज पाए गए हैं. सोलन में कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा 1230 पहुंच गया है, जबकि पांच लोगों की मौत हुई है. कांगड़ा में भी मृतकों की संख्या पांच पहुंच गई है. इसके बाद हमीरपुर चार, चंबा में तीन लोगों की मौत हुई है. सबसे ज्यादा मौतें मंडी जिला में हुई है. मंडी कुल सात मरीजों ने दम तोड़ा है.