सोलन: प्रदेश शिक्षा बोर्ड की कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में चल रही है. शिक्षा बोर्ड ने नकलचियों पर नकेल कसने के लिए उड़न दस्ता टीमों का गठन भी किया है जो परीक्षा के दौरान औचक निरिक्षण करके नकल कर रहे नकलचियों की धरपकड़ में लगे हैं.नकल पर अंकुश लगाने के इस अभियान के चलते शिक्षा उपनिदेशक सोलन योगेंद्र की उड़न दस्ता टीम ने शनिवार शाम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बद्दी में परीक्षा केंद्र का औचक निरिक्षण किया और प्लस टू की परीक्षा में दो विद्यार्थियों को नकल करते पकड़ा.
सेंटर सुपरिटेंडेंट सोमदत्त द्वारा भी छह विद्यार्थियों को पकड़ा और उनका यूएमसी का केस बनाकर बोर्ड भेज दिया है. इससे पहले इस उड़न दस्ता टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोयला और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरोटीवाला का औचक निरीक्षण भी किया. शनिवार को जमा दो कक्षा के विद्यार्थियों की इतिहास लेखाकन भौतिकी विज्ञान विषय की परीक्षा संचालित की गई थी.राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बद्दी को छोड़कर अन्य परीक्षा केंद्रों का संचालन बोर्ड के नियमों के तहत सही पाया गया और किसी भी तरह की अनियमितता नहीं पाई गई. निरीक्षण के दौरान उक्त सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों से परीक्षा का संचालन सही पाया गया. इस उपनिदेशक उच्च शिक्षा सोलन के उड़न दस्ते में शिक्षा उपनिदेशक सोलन योगेंद्र, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. प्रदीप शर्मा, मुख्याध्यापक अनिल वाली, भाषा अध्यापक सोमदत्त शर्मा शामिल रहे.