हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बोर्ड परीक्षाओं में CCTV फेल! उड़न दस्ते ने पकड़े 16 नकलची

प्रदेश शिक्षा बोर्ड की कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में चल रही है. शिक्षा बोर्ड ने नकलचियों पर नकेल कसने के लिए उड़न दस्ता टीमों का गठन भी किया है जो परीक्षा के दौरान औचक निरिक्षण करके नकल कर रहे नकलचियों की धरपकड़ में लगे हैं.

बद्दी स्कूल

By

Published : Mar 17, 2019, 2:52 PM IST

सोलन: प्रदेश शिक्षा बोर्ड की कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में चल रही है. शिक्षा बोर्ड ने नकलचियों पर नकेल कसने के लिए उड़न दस्ता टीमों का गठन भी किया है जो परीक्षा के दौरान औचक निरिक्षण करके नकल कर रहे नकलचियों की धरपकड़ में लगे हैं.नकल पर अंकुश लगाने के इस अभियान के चलते शिक्षा उपनिदेशक सोलन योगेंद्र की उड़न दस्ता टीम ने शनिवार शाम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बद्दी में परीक्षा केंद्र का औचक निरिक्षण किया और प्लस टू की परीक्षा में दो विद्यार्थियों को नकल करते पकड़ा.

baddi school

सेंटर सुपरिटेंडेंट सोमदत्त द्वारा भी छह विद्यार्थियों को पकड़ा और उनका यूएमसी का केस बनाकर बोर्ड भेज दिया है. इससे पहले इस उड़न दस्ता टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोयला और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरोटीवाला का औचक निरीक्षण भी किया. शनिवार को जमा दो कक्षा के विद्यार्थियों की इतिहास लेखाकन भौतिकी विज्ञान विषय की परीक्षा संचालित की गई थी.राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बद्दी को छोड़कर अन्य परीक्षा केंद्रों का संचालन बोर्ड के नियमों के तहत सही पाया गया और किसी भी तरह की अनियमितता नहीं पाई गई. निरीक्षण के दौरान उक्त सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों से परीक्षा का संचालन सही पाया गया. इस उपनिदेशक उच्च शिक्षा सोलन के उड़न दस्ते में शिक्षा उपनिदेशक सोलन योगेंद्र, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. प्रदीप शर्मा, मुख्याध्यापक अनिल वाली, भाषा अध्यापक सोमदत्त शर्मा शामिल रहे.
baddi school

कुल्लू में भी नकल करते पकड़े गए निजी स्कूल के 7 छात्र
कुल्लू में तहसीलदार विपिन शर्मा की अगुवाई में शनिवार शाम को उड़न दस्ते ने बंजार के एक निजी स्कूल में दबिश देकर सात विद्यार्थियों के केस बनाए. इतना ही एक विद्यार्थी का मोबाइल भी चालू हालत में मिला है.उड़न दस्ते ने हिस्ट्री व फिजिक्स के पेपर में बारहवीं के सात छात्रों को नकल करते पकड़ा. इसके बाद उड़न दस्ते ने बंजार उपमंडल के सरकारी स्कूल में भी चेकिंग की.इस संबंध में तहसीलदार बंजार विपिन शर्मा ने कहा कि बंजार के एक निजी स्कूल में छह छात्रों पर नकल करते हुए व एक छात्र के पास मोबाइल चालू हालत में मिला है. मोबाइल जब्त करते हुए सात छात्रों पर कार्रवाई अमल में लाई गई है. स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं. उड़न दस्ते की टीम रोजाना नकलची छात्रों पर नजर रखेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details