सोलन: प्रदेश में लॉकडाउन से पहले 10वीं और 12वीं के एग्जाम आयोजित किए गए थे, लेकिन लॉकडाउन होने के चलते एग्जाम अधूरे रह गए. वहीं, प्रदेश सरकार ने पहली से नौवीं क्लास और 11वीं क्लास के बच्चों को प्रमोट कर दिया है. साथ ही 10वीं कक्षा के पूरे प्रदेश में एग्जाम हो चुके हैं और रिजल्ट आना बाकी है.
प्लस टू कक्षा के आर्ट्स स्ट्रीम के कुछ एग्जाम बचे हुए हैं, जिसके लिए एजुकेशन बोर्ड परीक्षाओं की तारीख तय करने में जुटा हुआ है. शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि जल्द ही पेपर करवाने के लिए शिक्षा विभाग तिथि तय करेगा और इसी आधार पर एग्जाम लिए जाएंगे.
सोशल डिस्टेंसिंग के तहत ही होंगे स्कूलों मे एग्जाम
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कुल 4500 बच्चे हैं, जिन्होंने एग्जाम देने हैं, और इनके लिए 270 सेंटर है. उन्होंने कहा कि ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना का सवाल पैदा ही नहीं होता है. सोशल डिस्टेंसिंग के तहत ही एग्जाम करवाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि एक स्कूल में 50 से ज्यादा बच्चे नहीं है, ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग के तहत स्कूलों में एग्जाम करवाए जाएंगे.
जून के अंत तक 10वीं और 12वीं आएगा रिजल्ट
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि जो ऑप्शनल एग्जाम है उसके लिए क्राइटेरिया विभाग की ओर से तय किया गया है. जो पेपर बच्चों के बचे हुए हैं, उसको ध्यान में रखते हुए पुराने पेपर्स के आधार पर उन्हें स्कोर दिया जाएगा. शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि जून के अंत तक और जुलाई के पहले सप्ताह में 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा.