हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर में जिला परिषद अध्यक्ष की कुर्सी पर सवाल, सत्ता की चाबी निर्दलीय के हाथ - जिला परिषद

जिला परिषद में अध्यक्ष की दावेदारी को लेकर सिरमौर में टाई हो गया है. सिरमौर में 17 जिला परिषद वार्ड हैं. जिनमें से भाजपा और कांग्रेस दोनों की झोली में आठ-आठ सीटें आई हैं. जबकि एक सीट आजाद उम्मीदवार नीलम शर्मा की झोली में आई है. ऐसे हालात में अब सत्ता की चाबी बागपशोग वार्ड से जीत कर आई नीलम शर्मा के हाथ में आ गई है.

zila-parishad-president-in-sirmaur
डिजाइन फोटो.

By

Published : Jan 24, 2021, 7:16 PM IST

पांवटा साहिबःसिरमौर जिले में जिला परिषद बनाने में पेंच फंस गया है. 17 सीटों वाली सिरमौर जिला परिषद में भाजपा और कांग्रेस को 8-8 सीटें मिली हैं. जबकि एक सीट निर्दलीय के खाते में गई है. आजाद उम्मीदवार नीलम शर्मा किसके खेमें में जाती है सभी कि नजरें इस पर टिकी हैं. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों के नेता जिला परिषद बनाने के दावे कर रहे हैं.

निर्दलीय के पास सत्ता की चाबी

जिला परिषद में अध्यक्ष की दावेदारी को लेकर सिरमौर में टाई हो गया है. सिरमौर में 17 जिला परिषद वार्ड हैं. जिनमें से भाजपा और कांग्रेस दोनों की झोली में आठ-आठ सीटें आई हैं. जबकि एक सीट आजाद उम्मीदवार नीलम शर्मा की झोली में आई है. ऐसे हालात में अब सत्ता की चाबी बागपशोग वार्ड से जीत कर आई नीलम शर्मा के हाथ में आ गई है. नीलम शर्मा जिस खेमे में शामिल होगी उसकी जिला परिषद बनेगी इस स्थिति में दोनों ही दल नीलम शर्मा को अपने खेमे में मिलाने की बात कर रहे हैं और जिला परिषद बनाने के दावे कर रहे हैं.

वीडियो.

क्या कहते हैं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी?

दूसरी तरफ भाजपा नेताओं का मानना है कि भाजपा से नाराज नीलम शर्मा घर वापसी करेंगी और उसकी मदद से भाजपा जिला परिषद बनाएगी. मंत्री सुखराम चौधरी ने दावा किया है कि जिले में भाजपा समर्थित जिला परिषद ही बनेगी.

ये भी पढ़ेंःसिरमौर जिला परिषद में दिग्गज हुए फेल, निर्दलीय ने बिगाड़ा कांग्रेस-बीजेपी का खेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details