हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डोबरी सालवाला के युवाओं ने सीएम जयराम को भेजा पत्र, समस्याओं के समाधान की लगाई गुहार - poanta sahib today news

डोबरी सालवाला के युवाओं ने सीएम जयराम ठाकुर को पत्र भेजा है. पुरुवाला चौक के रैन बसेरा और शौचालय की हालत खस्ता है. सड़कों की हालत दयनीय बनी हुई है और सड़क में जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं. इन सभी समस्याओं को लेकर युवाओं ने एकजुट होकर प्रशासन के संज्ञान में लाने का फैसला किया है.

डोबरी सालवाला के युवा
डोबरी सालवाला के युवा

By

Published : Sep 21, 2020, 2:06 PM IST

पांवटा साहिब: पुरुवाला चौक के रैन बसेरा और शौचालय की हालत खस्ता है. सड़कों की हालत दयनीय बनी हुई है और सड़क में जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं. बरसात के दिनों में पूरी सड़क पर नहर बन जाती है. इन सभी समस्याओं को लेकर युवाओं ने एकजुट होकर प्रशासन के संज्ञान में लाने का फैसला किया है.

डोबरी सालवाला के युवा मंडल प्रधान सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि युवाओं ने सीएम जयराम ठाकुर को पत्र भेजा है. उन्होंने कहा कि बांगरण पुल से लेकर पुरुवाला चौक तक सड़क की हालत काफी दयनीय है. इस सड़क पर वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं है. कई बार दोपहिया वाहन चालक सड़क हादसे में कारण चोटिल हो चुके हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, दूसरी ओर पुरुवाला चौक से सालवाला को जाने वाली सड़क की हालत भी खस्ता बनी हुई है. आसपास के सभी गांव के लोग अपने रोजमर्रा के कामों के लिए पुरुवाला चौक से होकर गुजरते हैं. लोग बसों में सफर करने के लिए चौक पर ही बस का इंतजार भी करते हैं. ऐसे में लोगों को चौक पर खड़े होने के लिए भी सुविधाएं नहीं मिल रही है.

वहीं, बरसात के दिनों में सड़क से बारिश के पानी की निकासी न होने के कारण सारा पानी लोगों की दुकानों में घुस जाता है, लेकिन इस पर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा हैं. उन्होंमे प्रशासन से जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने की गुहार लगाई हैं.

गौरतलब है कि सालवाला के युवाओं ने कुछ दिन पहले पांवटा उपमंडल अधिकारी को भी अपनी समस्याओं के संबंध मे पत्र सौंपा था, लेकिन कोई कार्रवाई अभी तक अमल में नहीं लाई गई. इसके बाद अब युवाओं ने प्रदेश के मुखिया सीएम जयराम ठाकुर को पत्र भेजा है.

पढ़ें:पूर्व मंत्री व बीजेपी नेत्री श्याम शर्मा का निधन

ABOUT THE AUTHOR

...view details