ठियोग/शिमला: कोविड-19 के दौर में हिमाचल प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली और सचिवालय में कथित सेनिटाइजर घोटालों को लेकर प्रदेश युवा कांग्रेस ने अपना मौर्चा खोल दिया है. ठियोग में नवन्युक्त यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दिपांशू गौतम ने प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया.
इस मौके पर दिपांशू ने बताया कि तेल की किमतों को बढ़कार सरकार ने मंहगाई को और भी तूल दे दिया है. उन्होंने बताया तेल की कीमतों के बढ़ने से रोजमर्रा की जरूरतमंद वस्तुएं भी महंगी हो रही हैं, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है.
उन्होंने बताया कि केंद्र में युपीए सरकार के कार्यकाल में बीजेपी प्याज के दाम बढ़ने से मालाएं डाल कर जनता को भड़काने का काम करते थे, लेकिन आज तेल प्रति वेरल के दाम गिरे है तो सरकार ने तेल की कीमतों घटाने की बजाए बढ़ा दिया है.
प्रवक्ता ने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में सेब सीजन शुरू हो जाएगा, लेकिन सरकार जनता को ऑनलाईन सेब बिक्री का लालीपाप दे रही है,जबकि बागवानों को मजदूरों की कमी सता रही है.
नेपाल से मजदूर नहीं आ रहे हैं और बिहार के मजदूरों से सेब का काम कैसे होगा बागवानों को इसकी चिंता सता रही है. उन्होंने कहा कि सेब सीजन के लिए अगर सरकार ने समय रहते पुख्ता इंतजाम नहीं किए तो यूथ कांग्रेस सड़कों पर उतरकर इसका विरोध करेगी.