नाहन: सिरमौर जिला में आत्महत्या के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. जिला में अब एक ओर युवक द्वारा जहरीला पदार्थ निगलने से आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. घटना जिला मुख्यालय नाहन (District Headquarter Nahan) के साथ लगती नाहन पंचायत की है. जहां मझौली जलापड़ी निवासी 24 वर्षीय कुलदीप पुत्र कपूर सिंह द्वारा आत्महत्या करने की सूचना मिली है.
जानकारी के अनुसार कुलदीप पिछले कल से लापता था. उसके परिजन देर रात तक उसकी तलाश करते रहे. जब उसकी कोई जानकारी नहीं मिली तो उसके घरवालों ने पुलिस को सूचना दी. गुरुवार को करीब साढ़े 12 बजे मझौली और बनोग के जंगल के बीच में युवक मृतक अवस्था में पाया गया है. इसकी जानकारी मिलते ही जिला की एएसपी बबीता राणा (ASP Babita Rana) पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं. पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमाटम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन (Medical College Nahan) भेज दिया है.