शिलाई/सिरमौर: हिमाचल प्रदेश में होने वाले पंचायतीराज चुनाव में मृतक भी मतदान करेंगे. हिमाचल में 10% मृतक पंचायती राज चुनावों के लिए मतदान करेंगे. जबकि जीवित नौजवान मतदान नहीं कर पाएंगे. जी, हां चौंकिए मत ये हालात हैं हिमाचल में नौकरशाह की मनमर्जी के जिसका खमियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है.
दरासल, इस बार मतदाता सूची में बहुत गड़बड़ी हुई है. एक ही परिवार के सदस्यों को अलग-अलग वार्डों में स्थानांतरित कर दिया गया है. नए वोटरों को सूची में जगह नही नहीं मिली है और जिनकी वर्षों पूर्व जिनकी मृत्यु हुई है वह इस सूची में शामिल किये गए हैं.
निर्विरोध चुने प्रतिनिधियों के नाम वोटर सूची से गायब
मतदाता सूची में भारी लापरवाही के चलते निर्विरोध चुने प्रतिनिधियों के नाम भी वोटर सूची से गायब हैं. चुनाव लड़ना तो दूर की बात इन्हें मतदान से भी वंचित रहना पड़ रहा है. जिससे युवाओं व आम लोगों में सरकारी बाबूओं के लिए भारी रोष देखने को मिल रहा है. इसका जिम्मेदार कौन है यह प्रश्न सरकार से किया जा रहा है.