हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

टोंस नदी में 6 दिनों बाद मिला युवक का शव, नहाते वक्त डूबने से हुई थी मौत - टोंस नदी

6 दिन बाद टोंस नदी से बरामद हुआ युवक का शव. 19 वर्षीय अजय रावत के रूप में हुई युवक की पहचान.

टोंस नदी से बरामद हुआ युवक का शव

By

Published : Apr 13, 2019, 10:37 AM IST

सिरमौर: बीते रविवार टोंस नदी में डूबे युवक का शव बरामद हो गया है. किल्लौड़ गांव के लोगों ने शनिवार सुबह शव को पानी में तैरते हुए देखा, जिसके बाद गांव के युवकों ने नदी में उतर कर शव को निकाला.

जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी हिमाचल और उत्तराखंड पुलिस को दे दी है. युवक की पहचान 19 वर्षीय अजय रावत के रूप में हुई है. युवक सहसपुर उत्तराखंड का रहने वाला बताया जा रहा है.

बता दें कि रविवार शाम19 वर्षीय अजय रावत पुत्र अनांग पाल निवासी सहसपुर उत्तराखंड अपने दो दोस्तों के साथ यहां घूमने आया था. इसी बीच किल्लौड़ पुल के समीप टोंस नदी में युवक नहाते समय अचानक पानी में डूब गया. युवक को खोजने के लिए एनडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई थी, जिसने दो दिन तक युवक की तलाश की, लेकिन कामयाबी हाथ न लगने पर टीम वापस लौट गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details