हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन में मरीजों के खाने में निकले कीड़े, खाने को किया गया नष्ट - Patients food destroyed in Nahan

नाहन में डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मरीजों के खाने में कीड़े निकलने का मामला सामने आया है. वहीं, इस मामले में जिम्मेदारों का कहना है कि जांच की जा रही है. (Worms found in patients food in Nahan)

नाहन मेडिकल कॉलेज
नाहन मेडिकल कॉलेज

By

Published : Dec 13, 2022, 12:20 PM IST

Updated : Dec 13, 2022, 2:57 PM IST

नाहन में मरीजों के खाने में निकले कीड़े

नाहन:अक्सर अपनी अव्यवस्थाओं के कारण सुर्खियों में रहने वाला डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन एक बार फिर सुर्खियों में है. यहां मरीजों को परोसे जाने वाले खाने पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं, क्योंकि यहां दाखिल मरीज के खाने में कीड़े निकले हैं. जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज के आर्थो वार्ड में उपचाराधीन मरीज के दोपहर के खाने में कीड़े निकले. मेस की ओर से खाने में आलू, न्यूट्रेला सोयाबीन , चावल और दाल परोसी गई थी. इस दौरान न्यूट्रेला सोयाबीन के अंदर कीड़े मिले. (Worms found in patients food in Nahan)

खाना नष्ट किया गया:गिरिपार क्षेत्र के चड़ेऊ के रहने वाले मरीज के तीमारदार सुनील ने इसकी शिकायत ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी और चिकित्सक से की. उसके बाद चिकित्सक की ओर से मेस कर्मचारी को फटकार लगाई गई. उसके बाद मेस कर्मियों ने खाने को नष्ट कर दिया. इस घटना के बाद अस्पताल में उपाराधीन मरीजों में हड़कंप मच गया. मरीजों को उपलब्ध कराए जाने वाले खाने की नियमित जांच हो रही या नहीं, यह सवाल भी बड़ा सवाल है. (Nahan Dr YS Parmar Medical College)

खाना परख का दिया जा रहा:वहीं, मेस कर्मचारियों का तर्क है कि पैकिंग सामग्री में वह कुछ नहीं कर सकते. मेस प्रभारी राहुल ने बताया कि मरीजों को खाना अच्छी तरह से परख कर दिया जा रहा. न्यूट्रेला सोयाबीन में कीड़े निकले हैं, जो पैकिंग सामग्री है. सामान की सप्लाई पीछे से ही आ रही है.उन्होंने बताया कि मरीजों को पूरी तरह से जांच करके ही खाना परोसा जा रहा है. (Patients food destroyed in Nahan)

जांच के बाद कार्रवाई होगी:मेडिकल कॉलेज के उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनील कक्कड़ ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है. इस बारे में कमेटी का गठन करके जांच की जा रही है. जांच में जो भी सामने आएगा, उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 13, 2022, 2:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details