नाहनःनौहराधार के तहत डहार मोहराड़ पंचायत की मौराच बस्ती में पानी की समस्या को लेकर क्षेत्र की महिलाओं का रविवार को सब्र का बांध टूट गया. दर्जनों महिलाएं खाली बर्तन लेकर सड़कों पर उतर आई और जमकर आईपीएच विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया.
2 सालों से पानी की समस्या से जूझ रहे से ग्रामीण
दरअसल पिछले 2 सालों से ग्रामीण संबंधित क्षेत्र में पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. लिहाजा रविवार को महिला मंडल प्रधान अनिता सूर्यवंशी की अगुवाई में क्षेत्र की दर्जनों महिलाएं खाली बर्तन लेकर सड़क पर उतर आई और पानी की मांग को लेकर जमकर विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीणों को कहना है कि जनमंच में भी यह मामला उठाया गया था, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई.
ग्रामीणों को हो रही परेशानी
ग्रामीण रण सिंह शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में पिछले 2 सालों से पानी की समस्या चली आ रही है. बार-बार पेयजल योजना खराब हो जाती है. नवंबर माह में जनमंच में भी समस्या उठाई गई थी और विभाग ने समस्या के समाधान के लिए 20 दिन का समय दिया था, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई. 3 गांव के करीब 50 परिवारों को पेयजल की समस्या आ रही है. ऐसे में 3 से 4 किलोमीटर से पानी लाना पड़ता है. यहां भी 4 बजे से लोग लाइनों में खड़े होते हैं. उसमें से भी 20 के करीब लोगों को केवल 5-5 लीटर ही पानी मिलता है. लिहाजा कईं बार गाड़ियों में भी पानी लाना पड़ता है.