शिलाई:हिमाचल-उत्तराखंड बॉर्डर पर स्थित टोंस नदी के पास बडोट में महिला का कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है. कंकाल मिलने के बाद दोनों राज्यों की पुलिस संयुक्त टीम बनाकर काम करना शुरू कर दिया है. पुलिस इसे हत्या का मामला मानकर जांच कर रही है.
पत्थरों के अंदर दिखा कंकाल
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वीरवार सुबह 10 बजे के करीब पशुओं को चराने गए स्थानीय व्यक्तियों ने पहाड़ के अंदर बनी कन्दरा में पत्थरों के अंदर ढके कंकाल को देखा. उसके बाद सूचना हिमाचल और उत्तराखंड प्रशासन को दी गई. सूचना मिलने के बाद प्रशासन अमला मौके पर पहुंचा.
डीएनए रिपोर्ट खोलेगी राज
महिला के कंकाल को कब्जे में लेने के बाद अवशेषों को डीएनए जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है. स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विकास नगर में कंकाल को रखा गया. क्षेत्रीय लोगों की मानें तो महिला के कंकाल को देखकर प्राथमिक नजर में लगता है कि उसके साथ गलत काम किया गया होगा, फिर मौत के घाट उतारा गया होगा. हकीकत पुलिस जांच में ही सामने आएगी.
महिला के बदन पर मर्दों वाले कपड़े
कंकाल के साथ महिला के बदन पर मर्दों वाले कपड़े मिले हैं. महिला के शव को छुपाने के लिए बाहर से पत्थर लगाए गए थे, शव पर टहनियां व पेड़ों के पत्ते डाले गए थे. साइड से मिट्टी खोदकर शव को दबाने की कोशिशें की गई. मौके से महिला की बालियां बरामद हुई. कंकाल को करीब 6 महीने पुराना बताया जा रहा है.