हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

टोंस नदी के पास मिला महिला का कंकाल, DNA रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज - हिमाचल क्राइम न्यूज

हिमाचल-उत्तराखंड बॉर्डर पर महिला का कंकाल मिलने के बाद दोनों राज्यों की पुलिस की परेशानियां बढ़ गई है. प्राथमिक जांच में मामला साफ नहीं होने के कारण अब दोनों राज्यों की पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर जांच को आगे बढ़ाया है, ताकि मामले की तह तक जाकर पर्दाफाश किया जा सके.

शव
Dead body

By

Published : Jun 11, 2021, 1:38 PM IST

Updated : Jun 11, 2021, 2:04 PM IST

शिलाई:हिमाचल-उत्तराखंड बॉर्डर पर स्थित टोंस नदी के पास बडोट में महिला का कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है. कंकाल मिलने के बाद दोनों राज्यों की पुलिस संयुक्त टीम बनाकर काम करना शुरू कर दिया है. पुलिस इसे हत्या का मामला मानकर जांच कर रही है.

पत्थरों के अंदर दिखा कंकाल

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वीरवार सुबह 10 बजे के करीब पशुओं को चराने गए स्थानीय व्यक्तियों ने पहाड़ के अंदर बनी कन्दरा में पत्थरों के अंदर ढके कंकाल को देखा. उसके बाद सूचना हिमाचल और उत्तराखंड प्रशासन को दी गई. सूचना मिलने के बाद प्रशासन अमला मौके पर पहुंचा.

डीएनए रिपोर्ट खोलेगी राज

महिला के कंकाल को कब्जे में लेने के बाद अवशेषों को डीएनए जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है. स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विकास नगर में कंकाल को रखा गया. क्षेत्रीय लोगों की मानें तो महिला के कंकाल को देखकर प्राथमिक नजर में लगता है कि उसके साथ गलत काम किया गया होगा, फिर मौत के घाट उतारा गया होगा. हकीकत पुलिस जांच में ही सामने आएगी.

महिला के बदन पर मर्दों वाले कपड़े

कंकाल के साथ महिला के बदन पर मर्दों वाले कपड़े मिले हैं. महिला के शव को छुपाने के लिए बाहर से पत्थर लगाए गए थे, शव पर टहनियां व पेड़ों के पत्ते डाले गए थे. साइड से मिट्टी खोदकर शव को दबाने की कोशिशें की गई. मौके से महिला की बालियां बरामद हुई. कंकाल को करीब 6 महीने पुराना बताया जा रहा है.

शिनाख्त के लिए बुलाया

हिमाचल प्रदेश के कुफोटी गांव से एक महिला 18 दिन का बच्चा छोड़कर महीनों पहले अचानक गायब हुई थी. परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट शिलाई थाने में दर्ज करवाई थी. पुलिस ने मौके पर महिला के ससुर और भाई को शिनाख्त के लिए बुलाया, लेकिन परिजन पहचान नहीं कर सके.

संयुक्त टीम बनाकर कर रहे काम

उत्तराखंड के चकराता विधानसभा क्षेत्र के लाखामंडल (बुल्लाड) क्षेत्र में कार्यरत राजस्व उपनिरीक्षक प्रभु सिंह चौहान ने बताया कि बडोट में महिला का कंकाल मिला है. दोनो प्रदेशों की संयुक्त टीमें मामले में जांच कर रही है. मौका पर मिले सबूत रणनीति के साथ हुए मर्डर की तरफ इशारा करते हैं. कंकाल की पहचान के लिए अवशेष फॉरेंसिक लैब भेजे गए हैं.

जांच के बाद मामले का होगा खुलासा

डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने बताया कि हमारी टीम मौके पर गई थी, लेकिन बॉर्डर एरिया होने के चलते उत्तराखंड प्रशासन ने कंकाल को अपने कब्जे में ले लिया है. डीएनए टेस्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

ये भी पढ़ें:IAS अधिकारियों की कमी होगी दूर, 16 जून को HAS के 7 अफसरों की होगी इंडक्शन

Last Updated : Jun 11, 2021, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details