हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

माजरा थाना में महिला से मारपीट का मामला दर्ज, CM जयराम से इंसाफ की गुहार - himachal news

माजरा थाना में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ उस पर बेरहमी से मारपीट करके घर से निकालने की शिकायत दर्ज करवाई हैं. पुलिस ने महिला का मेडिकल करवाया था, लेकिन अभी तक कोई आरोपी पर कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है.

domestic violence in majra police station
पीड़ित महिला

By

Published : Sep 22, 2020, 5:02 PM IST

Updated : Sep 24, 2020, 12:21 PM IST

पांवटा साहिब: माजरा थाना में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ उस पर बेरहमी से मारपीट करके घर से निकालने की शिकायत दर्ज करवाई हैं. पिछले 7 दिनों से महिला भूखी प्यासी दर-दर की ठोकरें खा रही है.

पीड़ित महिला ने कहा कि 2 महीने पहले उसकी लोकेश कुमार निवासी धौलाकुआं से शादी हुई थी. महिला के पति ने उसका घर छुड़वाकर उससे शादी रचाई थी. सास और ससुर को नापसंद होने के कारण पति हर रोज उससे मारपीट करता था. महिला के शरीर पर मारपीट के गहरे निशान व चोटें हैं.

पीड़ित महिला ने पति के खिलाफ माजरा थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस ने महिला का मेडिकल करवाया था, लेकिन अभी तक कोई आरोपी पर कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है और महिला को इंसाफ नहीं मिल पाया है.

महिला ने बताया कि वह पिछले 7 दिनों से दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है. उन्होंने कहा कि समाज में आज भी महिलाएं मारपीट का शिकार हो रही हैं और महिलाओं की रक्षा के लिए सरकार की सभी योजनाएं व्यर्थ हैं. पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और सिरमौर प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है.

एसएचओ माजरा थाना सेवा सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के चपेट में आने के कारण पुलिसकर्मी कोई कार्रवाई अमल में नहीं ला पाए हैं, लेकिन जल्द ही मामले की गंभीरता से जांच कर महिला को इंसाफ दिया जाएगा. अब देखना यह होगा कि पीड़ित महिला को इंसाफ के लिए और कितना इंतजार करना होगा.

पढ़ें:नाबालिग के साथ जबरदस्ती करने के मामले पर एसपी से न्याय की गुहार

Last Updated : Sep 24, 2020, 12:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details