हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

2 बच्चों की मां ने तेल छिड़कर कर की आत्महत्या, ससुराल वालों से थी परेशान - सिरमौर न्यूज

पुरुवाला थाना के तहत सालवाला में एक दुखद घटना पेश आई है. यहां दो बच्चों की मां ने तेल छिड़कर खुद को आग लगा दी.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Oct 12, 2020, 6:52 AM IST

सिरमौर: उपमंडल पांवटा के पुरुवाला थाना के तहत सालवाला में एक दुखद घटना पेश आई है. यहां दो बच्चों की मां ने तेल छिड़कर खुद को आग लगा दी. जानकारी के मुताबिक महिला अपने ससुराल वालों से परेशान थी. लंबे समय से महिला मारपीट से परेशान थी, जिसके चलते महिला कुछ समय पहले अपने मायके चली गई थी, जिसके बाद वह ससुराल नहीं आना चाहती थी. वहीं, मायके वालों ने उसे समझाकर ससुराल भेज दिया.

ससुराल में महिला ने तंग आकर तेल छिड़कर खुद को आग लगा दी. इस दौरान वह बुरी तरह से झुलस गई और उसकी मौत हो गई. महिला के मायके वालों ने आशंका व्यक्त की है कि महिला के साथ कुछ गलत हुआ है और साजिश के तहत उसकी हत्या की गई है.

डीएसपी पांवटा वीर बहादुर सिंह ने बताया कि दो बच्चों की मां ने खुद को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details