सिरमौर: हिमाचल-हरियाणा की सीमा के साथ लगते वाइल्ड लाइफ के जंगल से वाइल्ड लाइफ की टीम ने शिकार करते दो शिकारियों को पकड़ा है. दोनों व्यक्तियों के कब्जे से टीम ने बारूद सहित बंदूक भी बरामद की है. वाइल्ड लाइफ विभाग ने इसकी शिकायत पांवटा साहिब पुलिस थाने में दर्ज कराई है.
जंगल में टीम को देखकर भागने लगे:जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के बहराल में वाइल्ड लाइफ के जंगल में वन्य जीव अभ्यारण की संबंधित टीम जंगल में गश्त के लिए निकली थी. टीम को जंगल में अंधेरे में लाइट की रोशनी नजर आई, जिसके बाद वह नजदीक गए, तो देखा की दो लोग बंदूक के साथ जंगली जानवर का शिकार करने बैठे हुए थे. वन्य जीव अभ्यारण की टीम को देखकर शिकारी भागने लग गए. इसके बाद वन रक्षक व अन्य कर्मचारियों ने उनका पीछा किया और कुछ दूरी पर दोनों लोगों को पकड़ लिया.