पांवटा साहिब: कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण के दौर में भी श्मशान घाट चालू है. श्मशान घाट बंद होने पर लाशों के ढेर लग जाएंगे. ऐसे में महामारी के बीच पांवटा साहिब के श्मशान घाट में काम करने वाले लोग भी अपनी सुरक्षा को लेकर एहतियात बरत रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान यहां कोरोना संक्रमण से मरने वालों के अलावा कई शवों का अंतिम संस्कार किया गया. ऐसे में लोगों के बीच कोरोना के डर को लेकर यहां काम करने वाले लोगों ने कई नए अनुभव भी किए.
कोरोना संकट काल में पांवटा साहिब में करीब 50 शवों का अंतिम संस्कार किया गया. यहां कई ऐसे शवों का संस्कार भी किया गया, जिनका कोई परिजन नहीं था. वहीं, कुछ ऐसे मामले भी देखने को मिले, जहां परिजनों ने कोरोना के डर से अपनों के शव को छूने से मना कर दिया. ऐसे में श्मशान घाट में काम करने वालों को ही उन शवों का अंतिम संस्कार करना पड़ा.
वहीं, सरल संस्कार एवं वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक हेमंत शर्मा ने कहा कि श्मशान घाट में काम करने वाली टीम ने सेनिटाइजेशन का ख्याल रखा. शवों को फ्रीजर में रखने और उन्हें बाहर निकालने का काम श्मशान में काम करने वाले लोग कर रहे हैं क्योंकि मृतकों के परिजनों ने कोरोना के डर से कई बार शव को छूने से मना कर दिया. साथ ही शवों को फ्रीजर से निकालने के बाद उन्हें ही फ्रीजर को साफ करना पड़ा. उन्होंने कहा कि घर जाने से पहले वे अपने आप को अच्छे से सेनिटाइज करने के बाद ही घर जा रहे हैं.