हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहा है गिरीपार का ये गांव, SDO से मिले ग्रामीण - सिरमौर

ठेकेदार और विभाग की लापरवाही के कारण गिरीपार का सेहनाओ गांव पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहा है. गांव की नई पाइप लाईन का काम साढ़े 3 सालों से लटका हुआ है. ग्रामीणों ने एसडीओ से मिलकर समस्या दूर करने की लगाई गुहार.

water crisis

By

Published : Aug 31, 2019, 8:12 PM IST

सिरमौर: जिले के गिरीपार का सेहनाओ गांव पेयजल की समस्या से जूझ रहा है. ग्रामीणों द्वारा बार-बार विभाग को समस्या अवगत करवाने के बावजूद भी कोई समाधान नहीं हुआ. पानी ढोने को मजबूर हुए ग्रामीणों ने क्षेत्रीय आईपीएच एसडीओ से मिलकर जल्द समस्या दूर करने की लगाई गुहार लगाई है.

एक तरफ जयराम सरकार प्रदेश भर में पेयजल की समस्याओं को दूर करने के लिए कई बजट दे रही है, लेकिन धरातल पर सच्चाई कुछ और ही है. पांवटा साहिब का गिरीपार के सेहनाओ गांव के ग्रामीण ठेकेदार और विभाग की लापरवाही के कारण पीठ पर पानी ढोने के लिए मजबूर हो गए हैं.

गांव के गुस्साए लोगों ने एकजुट होकर एसडीओ पांवटा साहिब से इस समस्या का समाधान के लिए उनके कार्यालय में मिले और जल्द समस्या दूर करने की लगाई गुहार लगाई है.

वीडियो
गांव के लोगों का कहना है कि पुरानी पाइप लाइन पूरी तरह से बंद हो चुकी है. वहीं, नई पाइप लाईन पिछले साढे 3 सालों से अधर में लटकी हुई है.

आईपीएच विभाग के एसडीओ ने ग्रामीणों से कहा कि 10 दिन के भीतर गांव में पानी पहुंचाया जाएगा. यही नहीं कर्मचारियों व ठेकेदार को सख्त आदेश दिए गए हैं कि अगर 10 दिन के भीतर गांव में पानी नहीं पहुंचा तो उन पर भी कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details