रामनगर : विकासखण्ड पांवटा साहिब के रामनगर गांव में पेयजल का संकट कई माह से छाया हुआ है. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आए दिन ग्रामीणों को पीने के पानी की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
पानी की समस्या से जूझ रहा है रामनगर
रामनगर में गांव के लोग पीने के पानी के लिए मोहताज हो गए है. यही नहीं ग्रामीण दूर-दूर से पीने के पानी को कंधों व सिर पर उठाकर ला रहे हैं. लोगों के घरों में करीब 5 से 10 की संख्या में पशु हैं. ऐसे में पशुओं के लिए पानी का इंतजाम करना भी मुश्किल हो रहा है. ग्रामीणों ने विभाग से गुहार लगाई है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान करें.
लोगों ने कहा कि एक ओर वैश्विक महामारी ने अपने पांव चारों तरफ पसार लिए है तो वहीं अब दूसरी तरफ लोगों को पीने के पानी की समस्या सता रही है. ऐसे प्रदेश सरकार को चाहिए कि गांव में पानी की समस्या को जल्द से जल्द दूर कर ग्रामीणों को इस समस्या से निजात दिलाए.
ग्रामीण स्टोर करके पानी की आपूर्ति
इस समस्या के बारे में आईपीएच के जेई ने बताया कि रामनगर गांव में आने वाले स्त्रोत से पानी सूख गया है. दूसरे स्त्रोत से पानी को स्टोर करके पेयजल की आपूर्ति की जाएगी व पानी के टैंकर के लिए भी सरकार को आवेदन भेजा गया है.
यह भी पढ़ें :-SFI ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर जताई चिंता, सरकार पर बोला हमला