हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिब के ग्रामीण इलाकों में पानी की किल्लत, बूंद-बूंद को तरस रहे लोग

पांवटा साहिब के ग्रामीण इलाकों में पानी की भारी किल्लत देखने को मिल रही है. लोग पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं. वहीं, मामले को लेकर जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता का कहना है कि जल्द ही लोगों पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा.

water crisis in paonta sahib
पांवटा साहिब में पानी की किल्लत

By

Published : Jun 20, 2020, 1:26 PM IST

पांवटा साहिब: कोरोना वायरस और भीषण गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. हिमाचल के पांवटा साहिब में गर्मी से पानी के कई प्राकृतिक स्त्रोत सूख गए हैं. जिसके चलते क्षेत्र में पानी की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है. आलम यह है कि लोगों को पानी के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है.

पांवटा के ग्रामीण इलाकों में पानी की किल्लत शहर से कई ज्यादा है. ग्रामीणों का कहना है कि प्रदेश सरकार लोगों को घर द्वार पर मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने की बात करती है, लेकिन कई लोगों को पानी की बूंद-बूंद के लिए मोहताज होना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार की तरफ से आज तक उन्हें पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध नहीं करवाया गया. उनका कहना है कि आईपीएच विभाग द्वारा जो स्कीम बनाई गई है, उससे उन्हें कभी कभार ही पानी उपलब्ध होता है.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि यह स्थिति पांवटा साहिब के सिर्फ एक गांव की नहीं बल्कि उपमंडल के हरिपुरटोहाना, पातलिया, ज्वालापुर और करतारपुर की भी है. ग्रामीणों का कहना है कि केंद्र सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन तो चला दिया, लेकिन बिना पानी के स्वच्छता की कल्पना करना मुमकिन नहीं है.

पांवटा निर्वाचन क्षेत्र में करीब 124 गांव आते हैं. जिसके तहत करीब सवा लाख की आबादी को विभाग द्वारा पेयजल उपलब्ध करवाना एक बड़ी चुनौती है. खासकर दूरदराज के इलाकों में अभी भी लोग प्राकृतिक जल स्त्रोतों से ही पानी ला रहे हैं. जबकि सरकार का कहना है कि हर घर को नल उपलब्ध करवाया जा रहा है. सरकार द्वारा आज भी सवा लाख की आबादी के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध नहीं करवाया गया है. अब देखना यह है कि क्या हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार लोगों की समस्याओं का समाधान कर पाएगी या फिर पूर्व सरकारों की भांति आज भी क्षेत्र की जनता को पानी की जगह आश्वासन ही मिलते रहेंगे.

इस बारे में पांवटा साहिब जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता जगबीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कुछ इलाकों में पेयजल समस्या को लेकर विभाग के पास शिकायतें आई हैं. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द पेयजल की समस्या को हल किया जाए.

ये भी पढ़ें:पांवटा साहिब के वीआईपी रिजॉर्ट में रुका व्यक्ति निकला कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन ने किया सील

ABOUT THE AUTHOR

...view details