पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में नगर परिषद कार्यालय के कुछ ही कदमों की दूरी पर बना सार्वजनिक शौचालय खस्ताहाल में है. शौचालय से आने वाली भंयकर बदबू के कारण लोग यहां से नाक बंद करके गुजरते हैं. यहां फैली गंदगी के कारण आसपास के दुकानदार भी काफी परेशान थे.
ईटीवी भारत ने समस्या के निवारण के लिए इस खबर को प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद नगर परिषद के अधिकारी ने कार्रवाई के सख्त आदेश दे दिए हैं. बता दें कि यह शौचालय पांवटा साहिब के मिनी सचिवालय में आने वाले लोगों के लिए बनाया गया है.