हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वीरभद्र ने शांडिल को बताया प्यारा 'पापी', कर्नल को ईमानदार बताते हुए बोले- कभी इस तो कभी उस कांग्रेस से पहुंचे संसद - चुनाव प्रचार

जनसभा को संबोधित करते हुए वीरभद्र सिंह बेहद मजाकियां अंदाज में शांडिल को पुराना पापी बताया. उन्होंने भरे मंच से मजाकियां अंदाज में कहा कि शांडिल साहब पहले पापी है, जिनकी शुरुआत राजनीति में लोकसभा से हुई.

धनी राम शांडिल और वीरभद्र सिंह

By

Published : Apr 26, 2019, 9:18 PM IST

नाहन: कांग्रेस के स्टार प्रचार एवं हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शिमला संसदीय सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी कर्नल धनीराम शांडिल को भरे मंच से मजाकिया लहजे में पापी बताया, लेकिन साथ-साथ यह भी कहा कि ये कर्नल बड़े ईमानदार है.

धनी राम शांडिल और वीरभद्र सिंह

दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री शुक्रवार दोपहर बाद सिरमौर के दुर्गम क्षेत्र शिलाई में कांग्रेस प्रत्याशी शांडिल के चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे. यहां वीरभद्र सिंह जनसभा के दौरान मजाकियां अंदाज में भी दिखाई दिए. लिहाजा जनसभा के दौरान उनके मजाक पर खूब ठहाके लगे.

जनसभा को संबोधित करते हुए वीरभद्र सिंह बेहद मजाकियां अंदाज में शांडिल को पुराना पापी बताया. उन्होंने भरे मंच से मजाकियां अंदाज में कहा कि शांडिल साहब पहले पापी है, जिनकी शुरुआत राजनीति में लोकसभा से हुई. कभी इस कांग्रेस में, कभी इस कांग्रेस में. लेकिन ये कर्नल शांडिल बेहद ईमानदार है. स्वच्छ छवि के है. बिल्कुल तोड़ मरोड़ कर बात नहीं करते.

वीरभद्र सिंह पूर्व सीएम

वीरभद्र सिंह से लोगों से आह्वान किया कि वह कांग्रेस प्रत्याशी कर्नल धनीराम शांडिल को भारी बहुमतों से जीताएं और लोकसभा भेजें.

आपको बता दें कि 1999 का लोकसभा सभा कर्नल धनी राम शांडिल ने हिविकां से लड़ा था और जीत दर्ज की थी. इसके बाद 2004 का लोकसभा चुनाव शांडिल ने कांग्रेस से लड़ा और लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की. 2009 ने लोकसभा चुनाव में भाजपा के वीरेंद्र कश्यप कांग्रेस के विजय रथ को तोड़ने में कामयाब रहे. जिसके बाद 2014 के चुनाव में कांग्रेस ने धनीराम शांडिल को टिकट नहीं दिया और मोहन लाल ब्राक्टा को चुनावी मैदान में उतारा था, लेकिन वे जीत नहीं पाए थे. इस बार फिर कांग्रेस ने धनी राम शांडिल पर दांव खेला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details