नाहन : हिमाचल निर्माता डॉ वाईएस परमार की पुत्रवधू उमा परमार का शुक्रवार को डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में निधन हो गया. वह 82 वर्ष की थीं. इसे संयोग ही कहा जाएगा कि हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार के नाम से बने मेडिकल कॉलेज नाहन में ही उनकी पुत्रवधू ने अंतिम सांस ली. उमा परमार डॉ. वाईएस परमार के बेटे जयपाल परमार की पत्नी थी. उमा परमार पिछले करीब 10 दिन से डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में उपचाराधीन थीं. हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया.
दोपहर बाद हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार के पैतृक गांव बागथन में उमा परमार का अंतिम संस्कार कर दिया गया. उमा परमार को उनके पुत्र आनंद परमार ने मुखाग्नि दी. उमा परमार के पुत्र आनंद परमार वर्तमान में पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के नारग वार्ड से जिला परिषद सदस्य हैं. इसके अलावा उमा परमार की दो बेटियां देविका परमार व प्रतिका परमार के अलावा उनके परिवार में उनके नाती का एक पूरा परिवार है.