नाहन: जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर मारकंडा नदी में डूबने से 2 युवकों की मौत हो (Two youths drowned in the river)गई. पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को नदी से बाहर निकाल लिया है, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज गया. पुलिस करीब चार बजे पहुंची उसके बाद शवों को निकाला गया. पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान नाहन निवासी 18 वर्षीय गुरविंद्र सिंह व अमित कुमार के तौर पर हुई है.
जानकारी के अनुसार हादसे के बाद एक युवक को मृत अवस्था में नदी से बाहर निकाल लिया गया ,लेकिन गहराई अधिक होने के कारण दूसरे युवक को बाहर निकालने में समय लगा.दूसरे युवक को बाहर निकालने के लिए दमकल कर्मियों को भी मौके पर बुलाया गया. लिहाजा काफी जद्दोजहद के बाद दूसरे युवक को बाहर निकाला जा सका.मिली जानकारी के मुताबिक 4 दोस्त दोपहर बाद मारकंडा नदी में नहाने गए थे.