हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर में दो महिलाओं ने किया सुसाइड, अन्य मामले में युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास - हिमाचल की ताजा खबरें

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में एक ही दिन में दो अलग-अलग मामलों में महिलाओं द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. वहीं, एक अन्य मामले में एक युवक ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है. जिसका फिलहाल अस्पताल में उपचार चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

सिरमौर में दो महिलाओं ने किया सुसाइड.
सिरमौर में दो महिलाओं ने किया सुसाइड.

By

Published : Feb 11, 2023, 5:19 PM IST

नाहन:हिमाचल प्रदेश में आत्महत्या करने के मामले लगातार गति पकड़ रहे हैं. ताजा मामले में जिला सिरमौर में तीन अलग-अलग मामलों में दो महिलाओं द्वारा आत्महत्या और एक युवक द्वारा आत्महत्या के प्रयास के मामले सामने आए हैं. दोनों महिलाओं की मौत हो चुकी है, जबकि युवक का अस्पताल में उपचार चल रहा है. तीनों ही मामलों में पुलिस जांच कर रही है.

पांवटा में 21 वर्षीय विवाहिता ने की आत्महत्या-पांवटा साहिब में एक 21 वर्षीय विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. मृतक महिला का शव घर के समीप घासनी के साथ जंगल से बरामद हुआ है. मृतक महिला की पहचान मनीषा के रूप में हुई है. महिला उत्तराखंड के जिला देहरादून, तहसील कालसी गांव बकिला की निवासी है और उनके पति कुंदन सिंह है. बता दें कि मृतक महिला पांवटा साहिब में अपने मायके आई हुई थीं.

पुलिस के अनुसार इस संदर्भ में पुलिस थाना पांवटा साहिब को सूचना मिली थी कि एक महिला मृत अवस्था में पाई गई है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि घर से करीब आधा किलोमीटर दूर जंगल की तरफ 21 वर्षीय मनीषा पत्नी कुंदन सिंह ने आत्महत्या कर ली है. मृतक महिला के पिता केदिया राम ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी मनीषा की शादी करीब डेढ़ वर्ष पहले कुंदन सिंह के साथ हुई थी, जिसके पास फिलहाल कोई बच्चा नहीं है. उसकी लड़की और दामाद 9 फरवरी को उनके घर राम नगर आए हुए थे.

मृतक महिला के पिता व पति आज सुबह दिहाड़ी के लिए अपने-अपने काम पर चले गए थे. जबकि मनीषा सुबह अपने घर से दराटी और प्लास्टिक की रस्सी लेकर अपने घासनी में लकड़ी लेने गई थी. जब वह काफी देर तक वापिस घर नहीं लौटी तो उसके घर वालों ने उसकी तलाश की, जो घासनी के समीप मृत अवस्था में मिली. पुलिस के अनुसार मृतक महिला के मायके व ससुराल पक्ष से किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं थी. दोनों पति-पत्नी भी खुश थे. परिजनों ने भी कोई शक जाहिर नहीं किया है. डीएसपी पांवटा साहिब रमाकांत ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने धारा 174 के तहत आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है.

संगड़ाह में महिला ने किया सुसाइड, युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास-सिरमौर जिले के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह के साथ लगती ग्राम पंचायत लाना पालर की एक 42 वर्षीय महिला ने भी आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार महिला द्वारा आत्महत्या करने के दौरान ही इसी गांव के 23 वर्षीय युवक ने भी आत्महत्या का प्रयास किया. युवक को गंभीर हालत में उसके परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संगड़ाह ले गए, जहां पर प्राथमिक उपचार के उपरांत युवक को मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया गया. मृतक महिला का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संगड़ाह में पोस्टमार्टम करने के उपरांत पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है.

इस तरह से एक ही गांव में एक तरफ महिला द्वारा आत्महत्या करने और दूसरी तरफ युवक द्वारा आत्महत्या का प्रयास करने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस व स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. वहीं, डीएसपी संगड़ाह मुकेश कुमार ने दोनों मामलों की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. युवक अस्पताल में उपचाराधीन है. दोनों ने ऐसा कदम क्यों उठाया, पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:Manali Russian tourist suicide case: पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए दूतावास की मंजूरी का इंतजार, गर्लफ्रेंड के साथ घूमने आया था रूसी पर्यटक

ABOUT THE AUTHOR

...view details