नाहन: तीन राज्यों की सीमाओं के साथ सटे पांवटा साहिब क्षेत्र में पुलिस अब ड्रोन कैमरों की मदद से अवैध खनन पर नजर बनाए हुए हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में रेज-बजरी के दो भंडारण को पकड़ा (Illegal mining in Paonta Sahib) है. इस संदर्भ में पांवटा साहिब व पुरूवाला थाना में अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं. ड्रोन की मदद से सामने आए इन मामलों का खुलासा करने के बाद पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है.
पुलिस के मुताबिक पहले मामले में खनिज रक्षक अनुज कुमार जिंदल पब्लिक स्कूल कुंजा मतरालियों के पास पहुंचा, तो वहां पर रेत का ढेर लगा देखा. रेत के ढेर से थोड़ी दूरी पर एक जेसीबी मशीन खड़ी थी. मौके पर रेत के दो ढेर लगे हुए मिले. वहां पर मौजूद एक महिला ने बताया कि यह रेत का ढेर वाहिद नामक व्यक्ति का है. तीनों ढेर यमुना नदी का रेत है, जो क्रशर से नहीं मिलता है. विभाग को शक है कि यह रेत यमुना नदी से चोरी करके भंडारण किया गया था.