हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिब: ड्रोन कैमरे की सहायता से पकड़े गए अवैध खनन के दो भंडारण, पुलिस ने दर्ज किया मामला - पांवटा साहिब में अवैध खनन

सिरमौर जिले के पांवटा साहिब क्षेत्र में पुलिस अब ड्रोन कैमरों की मदद से अवैध खनन पर नजर बनाए हुए हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में रेज-बजरी के दो भंडारण को पकड़ा (Illegal mining in Paonta Sahib) है. इस संदर्भ में पांवटा साहिब व पुरूवाला थाना में अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं.

ड्रोन कैमरे की सहायता से पकड़े गए अवैध खनन के दो भंडारण
ड्रोन कैमरे की सहायता से पकड़े गए अवैध खनन के दो भंडारण

By

Published : Dec 18, 2022, 4:56 PM IST

नाहन: तीन राज्यों की सीमाओं के साथ सटे पांवटा साहिब क्षेत्र में पुलिस अब ड्रोन कैमरों की मदद से अवैध खनन पर नजर बनाए हुए हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में रेज-बजरी के दो भंडारण को पकड़ा (Illegal mining in Paonta Sahib) है. इस संदर्भ में पांवटा साहिब व पुरूवाला थाना में अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं. ड्रोन की मदद से सामने आए इन मामलों का खुलासा करने के बाद पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है.

पुलिस के मुताबिक पहले मामले में खनिज रक्षक अनुज कुमार जिंदल पब्लिक स्कूल कुंजा मतरालियों के पास पहुंचा, तो वहां पर रेत का ढेर लगा देखा. रेत के ढेर से थोड़ी दूरी पर एक जेसीबी मशीन खड़ी थी. मौके पर रेत के दो ढेर लगे हुए मिले. वहां पर मौजूद एक महिला ने बताया कि यह रेत का ढेर वाहिद नामक व्यक्ति का है. तीनों ढेर यमुना नदी का रेत है, जो क्रशर से नहीं मिलता है. विभाग को शक है कि यह रेत यमुना नदी से चोरी करके भंडारण किया गया था.

दूसरे मामले में पावंटा साहिब उपमंडल के बेहड़ेवाला गांव के पास रेत का एक ढेर पाया. एक बजरी का भी साथ में ढेर लगा था, जो नदी से लाकर यहां रखा गया था. आसपास के लोगों से पूछताछ में मालूम हुआ है कि यह रेत व बजरी का ढेर रणदीप शर्मा ने लगाया है. रेत-बजरी के ढेर नदी से अवैध खनन करके लगाने की शिकायत दर्ज की गई है. उधर एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि ड्रोन कैमरे की सहायता से अवैध खनन सामग्री के दो भंडारण पकड़े गए हैं. इस संदर्भ में पुरुवाला व पांवटा साहिब थाना में दो अलग-अलग मामले दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:क्रैश बैरियर न होने से चमेरा बांध में समा चुकी हैं कई जिंदगियां, अभी भी नहीं टूट रही NHPC प्रबंधन की नींद

ABOUT THE AUTHOR

...view details