नाहन: औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब की ओरिसन फार्मा कंपनी में आए कोरोना वायरस के मामलों ने हिमाचल व हरियाणा की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. इस कंपनी के कर्मचारियों में कोरोना वायरस मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. शुक्रवार को भी इस कंपनी से 2 और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
अहम बात यह है कि यह कंपनी हिमाचल की सीमा में स्थित है, लेकिन साथ हरियाणा का भी क्षेत्र लगता है. ऐसे में दोनों ही राज्यों के कर्मचारी यहां पर काम करते हैं. हालांकि दोनों राज्यों के प्रशासन ने कंपनी सहित आसपास के अपने-अपने इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर पूरी तरीके से सील किया हुआ है और पूरी सावधानी बरती जा रही है. अब तक इस कंपनी से 11 संक्रमित लोग मिल चुके हैं, जिसमें कंपनी का मालिक, उसकी पत्नी और बेटा भी शामिल है.
अब तक सामने आ चुके कुल 11 मामलों में से केवल 1 ही मामला हिमाचल प्रदेश से जुड़ा है, जिसमें नाहन की एक महिला संक्रमित पाई गई थी. यह महिला भी इसी कंपनी में काम करती थी. शेष 10 मामले हरियाणा के खाते में है. हरियाणा के मरीजों का उनके नजदीकी कोविड केयर सेंटर में इलाज चल रहा है.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि ओरिसन फार्मा कंपनी में शुक्रवार को 2 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. बेशक यह दोनों व्यक्ति हिमाचल की सीमा में स्थित इस कंपनी में काम करते थे, लेकिन दोनों का ताल्लुक हरियाणा से है. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के पास ही इनकी टेस्टिंग हुई और कार्रवाई भी संबंधित प्रशासन ही अमल में ला रहा है. उन्होंने बताया कि यह मामले भी हरियाणा के ही खाते में जुड़ेंगे.
कुल मिलाकर बेशक ओरिसन फार्मा कंपनी के अधिकतर कोरोना संक्रमित लोग हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन इस मामले में हिमाचल की चिंता बढ़ने से भी इनकार नहीं किया जा सकता. अलबत्ता हिमाचल का सिरमौर जिला प्रशासन इस फार्मा कंपनी को लेकर शुरू से ही पूरी सावधानी बरत रहा है.