नाहन: पंजाब के रहने वाले 8 ट्रेकर्स करीब साढ़े 11 हजार फीट बर्फबारी के बीच ट्रेकिंग करने के लिए रवाना हो गए हैं. ट्रेकर्स का ये दल शनिवार सुबह नोहराधार से चूड़धार के लिए रवाना हो गया है. दरअसल सिरमौर और शिमला जिला की सीमा पर करीब साढ़े 11 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित तीर्थ स्थली चूड़धार की पहाड़ियां इन दिनों करीब 12 फीट बर्फबारी से लदी हुई हैं. ऐसे में पंजाब के रहने वाले 8 ट्रेकर्स चूड़धार यात्रा पर निकल गए हैं.
ये कैसी आस्था? रोक के बावजूद साढ़े 11 हजार फीट की ऊंचाई पर बर्फ में ट्रेकिंग करने निकले ट्रेकर्स - पंजाब पुलिस
रोक के बावजूद साढ़े 11 हजार फीट की ऊंचाई पर बर्फ में ट्रेकिंग करने निकले ट्रेकर्स
ट्रेकर्स ट्रेकर के दल में पंजाब पुलिस के दलजिंद्र सिंह भी शामिल हैं, जो माउंट एवरेस्ट को फतह कर चुके हैं. हैरानी इस बात पर है कि चूड़धार यात्रा पर अभी पूरी तरह से रोक है, क्योंकि चूड़धार की पहाड़ियों पर 12 फीट से अधिक बर्फबारी हुई है और यहां जाना जोखिम भरा है. रोक के बाद भी ये दल अपने साथ कुछ स्थानीय गाइड को भी ले गए हैं, ताकि रास्ते में उन्हें भटकना न पड़े.
ट्रेकर्स के दल को उम्मीद है कि 3 दिनों के अंदर वो चूड़धार यात्रा पूरी कर लेंगे. यात्रा शुरू करने से पहले उन्होंने दावा किया कि सोमवार को वे यात्रा पूरी कर वापस नौहराधार लौट जाएंगे. चूड़धार से नौहराधार के बीच की दूरी करीब 18 किलोमीटर है, जो पैदल तय करनी पड़ती है.