पांवटा साहिब: पांवटा साहिब शहर के विभिन्न चौराहों पर ट्रैफिक लाइट खराब होने की वजह लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां पर सिग्नल लाइट् तो हैं लेकिन, वे जलती नहीं है. इस कारण यहां पर जाम लगता रहता है.
लोगों की प्रशासन से मांग
शहर के चौराहों पर अगर पुलिस न हो तो ट्रैफिक पूरी तरह बेकाबू हो जाता है. शहर के दो चौक बद्रीपुर चौक और वाई पॉइंट पर ट्रैफिक लाइट खराब होने की वजह से यहां सड़क दुर्घटनाओं को भी अंदेशा रहता है. बद्रीपुर चौक पर 6 ट्रफिक सिग्नल लाइट हैं जिनमें से 4 तो खराब हैं. वहीं, वाई पॉइंट पर 4 सिग्नल लाइट हैं जिनमें से 1 खराब है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इसे जल्द ठीक करवाने की मांग की है.
शहर के सबसे बड़े चौक पर लाइट बंद
वहीं, शहर के परशुराम चौक, विश्वकर्मा चौक, बाल्मीकि चौक पर बिना लाइटों के लोगों को पैदल चलना बड़ी मुश्किल बन जाता है. पांवटा का सबसे बड़ा चौक बद्रीपुर चौक है लेकिन की अधिकतर सिग्नल लाइट बंद रहती हैं और वाई पॉइंट के पास लगी लाइटें पिछले 2 महीनों से शोपीस बनी हुई हैं.
सड़क दुर्घटनाओं का रहता है डर
शहर में दूसरे राज्यों से लोग भी सफर करते हैं जिन्हें यहां आकर जाम की समस्या झेलनी पड़ती है. उत्तराखंड से पांवटा पहुंचे एक व्यक्ति ने बताया कि पांवटा साहिब शहर की अधिकतर ट्रैफिक लाइटें बंद हैं. सड़क क्रॉस करते समय एक्सीडेंट की संभावना ज्यादा बनती है.
ट्रैफिक लाइट की टाइमिंग भी गलत
जामनिवाला से अभिषेक वर्मा ने बताया कि पांवटा बद्रीपुर चौक पर लगी ट्रैफिक लाइट की टाइमिंग सही ना होने की वजह से जाम की स्थिति अधिकतर पैदा हो रही है. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ की तरफ की ट्रैफिक लाइट को 60 मिनट दिया गया है जबकि जामनिवाला रोड, शिलाई रोड, उत्तराखंड रोड के लिए मात्र 20 सेकंड की टाइमिंग रखी गई है. ऐसे में लोगों को परेशानियां हो रही हैं. इसके लिए टाइमिंग सही करनी पड़ेगी ओर अग्रसेन चौक के पास तो ट्रैफिक लाइट बिल्कुल बंद पड़ी है.
पांवटा शहर की ट्रैफिक लाइट खराब ट्रैफिक लाइट के लिए रणनीति बनाने का सुझाव
चंडीगढ़ से पहुंचे एक चालक अनुराग गुप्ता ने बताया कि शहर में लगी लाइटों में हरी लाइटें अधिकतर बंद हैं. ऐसे में बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों को सिग्नल पर काफी लंबे समय तक खड़ा रहना पड़ता है. उन्होंने प्रशासन से इस और सख्त कदम उठाने की बात कही और जिन जगहों पर ट्रैफिक लाइट नहीं लगी हैं, उनके लिए भी कोई रणनीति बनाने का भी सुझाव दिया है. शहर में रोजाना जाम की स्थिति पैदा हो रही है. पैदल चलना भी राहगीरों को लिए बहुत बड़ी मुश्किल बन जाता है. लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि इन ट्रैफिक सिग्नल को सही किया जाए ताकि लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो.
पांवटा शहर में जाम की समस्या पर्यटक स्थल भी है पांवटा साहिब
पांवटा साहिब 3 राज्यों की सीमा द्वार पर है. ऐसे में रोजाना यहां पर कई राज्यों के लोगों की आवाजाही होती है. यही नहीं पांवटा साहिब एक पर्यटक स्थल भी है ऐसे में यहां पर श्रद्धालु और पर्यटक भी भारी मात्रा में पहुंचते हैं.
जल्द करवाया जाएगा समाधान
वहीं, पांवटा डीएसपी वीर बहादुर ने कहा कि यह टेक्निकल प्रॉब्लम है और इसके लिए उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों को भी एक शिकायत दी है. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक लाइटों की टाइमिंग और इसकी समस्या के समाधान के लिए चंडीगढ़ से टीम आएगी. पहले भी इन लाइट को ठीक करवाया गया था और अब दोबारा ठीक कराने के लिए भी जल्द कार्य किया जाएगा.
डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि इन दिनों नेशनल हाईवे सड़क का चौड़ीकरण का कार्य चला हुआ है जिसके लिए सभी पुलिस टीम को भी परेशानियां हो रही हैं. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस टीम ने जाम की स्थिति पैदा ना हो उसके लिए रणनीति तैयार की है और जिन क्षेत्रों पर नई ट्रैफिक लाइटें लगनी है, उसका भी मैप तैयार किया गया है. आने वाले समय में वहां पर ट्रैफिक सिग्नल लाइटें लगाई जाएगी.
ये भी पढ़ें-पंचायती राज के लिए प्रथम चरण के चुनाव संपन्न, बैलट पेपर में भ्रमित हुए मतदाता