हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिब में चोरों के हौसले बुलंद, थाने के पास दुकान में लगाई सेंध - चोरी

इन दिनों पांवटा साहिब में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. चोरों में पुलिस का बिल्कुल भी खौफ दिख नहीं रहा है. माजरा में चोरों ने एक दुकान में सेंधमारी कर हजारों रुपये पर ले उड़े.

दुकान में चोरी

By

Published : Aug 7, 2019, 2:18 PM IST

नाहन: उपमंडल पांवटा साहिब में चोर एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं. हाल ही में पांवटा साहिब के माजरा में चोरों ने एक दुकान के ताले तोड़ डाले और हजारों रुपये चुरा लिए. हैरानी की बात यह है कि जिस दुकान से चोरी हुई है, वह दुकान माजरा पुलिस थाने के बगल में है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

दुकानदार राम प्रकाश ने बताया कि जब सुबह वह दुकान पर आया तो उसने देखा कि शटर आधा खुला पड़ा हुआ था. इसके बाद उसने दुकान के अंदर जा कर देखा तो गल्ला गायब था और सामान भी बिखरा हुआ पड़ा था. गल्ले में लगभग 20 से 25 हजार रुपये थे, जो चोरों ने चुरा लिए.

दुकान में चोरी

ये भी पढ़ें: खराब मौसम के बावजूद ट्रैकिंग का लुत्फ उठा रहे सैलानी, युवाओं को बरसात में रोजगार मिलने से खुशी

माजरा पुलिस थाना के एसएचओ सेवा सिंह ने बताया कि दुकानदार ने चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी जा रही है औक जल्द ही चोर पुलिस की हिरासत में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details