नाहन: सिरमौर जिले के संगड़ाह उपमंडल में अज्ञात चोरों ने भगवान के घर को भी नहीं छोड़ा. एक ही रात में दो मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर लाखों रुपये का सामान लेकर चोर रफूचक्कर हो गए. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है. चोरी की यह वारदातें संगड़ाह उपमंडल की ग्राम पंचायत घंडूरी के कांडो गांव में सामने आई है.
जानकारी के अनुसार कांडो गांव में एक ही रात में चोरों ने दो मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. शनिवार रात विजट महाराज व गुगापीर महाराज मंदिरों से चोरों ने मंदिर के गेट का ताला तोड़कर वहां से चांदी के छत्र, सोने की वस्तुएं, आदि चोरी कर लिया. चोरी की घटना के बाद जब सुबह मंदिर के पुजारी मंदिर में आए, तो मंदिर का ताला टूटा देखा. इसकी सूचना ग्रामीणों को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.