नाहन:जिला मुख्यालय नाहन में सोमवार को शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में निजी कंपनियों की तर्ज पर उपभोक्ताओं को बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने के लिए विस्तार चर्चा की गई. मीडिया से बात करते हुए सांसद सुरेश कश्यप ने बताया कि काफी लंबे समय के बाद दूर संचार सलाहकार समिति की बैठक हुई. उन्होंने कहा कि आज ऑनलाइन का जमाना है. लिहाजा बीएसएनएल भी उपभोक्ताओं को अच्छी से अच्छी सुविधाएं दे सके, उस दृष्टि से विस्तार से चर्चा की गई है.
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के 4जी सिचुऐशन प्रोजेक्ट के तहत उन क्षेत्रों को कवर करना है, जहां पर कनेक्टिविटी नहीं हैं, उन क्षेत्रों को कवर किया जाना है. इसके तहत जिन क्षेत्रों में किसी भी कंपनी की 4जी सेवाएं नहीं हैं, उन क्षेत्रों में बीएसएनएल यह सेवाएं शुरू करेगा. सांसद सुरेश कश्यप ने बताया कि केंद्र सरकार के 4जी सिचुऐशन प्रोजेक्ट के तहत बीएसएनएल सोलन और सिरमौर जिले में ऐसे 130 ग्रामीण क्षेत्र कवर किए जा रहे हैं, जहां पर किसी भी कंपनी के मोबाइल सिग्नल मौजूद नहीं है. इसमें से 82 सोलन और 48 सिरमौर जिले के क्षेत्र शामिल हैं. इन 130 ग्रामीण क्षेत्रों में 85 नए टावर 4जी सेवाएं को लगाए जा रहे हैं. इसमें सोलन में 48 और सिरमौर में 37 टावर शामिल हैं. उन्होंने बताया कि नवंबर 2023 तक इस प्रोजेक्ट को पूरा किया जाना है.