पांवटा साहिब:ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी शिमला से पांवटा साहिब आए. यहां पर उन्होंने विकास खंड पांवटा साहिब के अंतर्गत 49 पंचायतों के विभिन्न स्कीमों के लाभार्थियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं से कई लोगों को लाभ मिल रहा हैं.
मंत्री सुखराम चौधरी ने कंगना रनौत के पक्ष में चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान में अपने हस्ताक्षर किए. उसके बाद पौधारोपण कार्यक्रम में चंदन व रुद्राक्ष के पेड़ लगाए. साथ ही लोगों से भी पौधारोपण करने की अपील की. मंत्री ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पौधरोपण को जरूरी बताया.
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक में भी हिस्सा लिया. यहां पर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. साथ ही ऊर्जा मंत्री के सामने अपनी मांगे रखी गई. इसके अलावा ऊर्जा मंत्री पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से भी मिले. साथ ही आसपास के क्षेत्रों के लोगों की समस्याएं भी सुनकर उनका निराकरण भी किया.
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि लोगों की हर समस्या को दूर करने का बीड़ा उठाया जाएगा. इस दौरान शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:मैराथन धावक सुनील शर्मा सहित 40 युवा दौड़ते हुए पहुंचे रेणुकाजी, दिया ये संदेश