हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को किया जागरूक, प्रदूषण रहित दिवाली मनाने की अपील - message for diwali

पांवटा साहिब में स्कूली बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. नाटक के माध्यम से छात्रों ने बताया कि पटाखों पर पैसे खर्च करने की बजाय किसी गरीब परिवार की मदद करें.

students play in paonta sahib

By

Published : Oct 25, 2019, 5:10 PM IST

Updated : Oct 25, 2019, 7:19 PM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में एसडीएम कार्यालय, बस स्टैंड परशुराम चौक और बद्रीपुर चौक के पास छात्रों ने लोगों को प्रदुषण के प्रति जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक किया. इस नाटक के माध्यम से छात्रों ने लोगों को दिवाली के मौके पर पटाखे ना जलाने की अपील की.

छात्रों ने कहा कि पटाखों का इस्तेमाल कम करना चाहिए. आपके पटाखे जलाने पर किसी को खतरा पैदा नहीं होना चाहिए. साथ ही नाटक में बताया गया कि पटाखे खरीदने में बर्बाद किए पैसों से किसी गरीब परिवार की मदद कर उन्हें खुशी से दिवाली मनाने का मौका दें. इससे पर्यवारण प्रदूषित भी नहीं होगा.

वीडियो.

छात्रों ने नाटक के माध्यम से बताया कि लोग पटाखों पर हजारों रुपये खर्च कर देते हैं. ऐसे में इन पैसों का इस्तेमाल किसी अच्छी चीज के लिए किया जा सकता है. स्कूली छात्रों ने बताया कि हमें खुद ही इन सभी बातों पर ध्यान देना होगा. तभी हम दूसरों को समझा सकते हैं.

छात्रों ने लोगों से अपील करते हुए इस बार प्रदुषण रहित दिवाली मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस बार पटाखों का कम इस्तेमाल करके गरीबों की सहायता करें.

ये भी पढ़ें: NH की खस्ताहालत से लोग परेशान, विधायक ने सरकार पर लगाए ये आरोप

Last Updated : Oct 25, 2019, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details