हिमाचल में बच्चों की ये तस्वीरें कर देंगी आपको हैरान, जोखिम में हर पल जान - गिरी नदी
जिला सिरमौर के रेणुकाजी विधानसभा के तहत सीयूं गांव में स्कूली बच्चों को झूला पुल की तारों पर चलकर नीचे बह रही गिरी नदी को पार कर जाना पड़ रहा है. बता दें कि ये पुल कई सालों से खस्ताहालत में है, लेकिन इसे ठीक करने की जहमत किसी ने नहीं उठाई.
नाहन: जिला के रेणुकाजी विधानसभा के तहत सीयूं गांव में स्कूली बच्चों को झूला पुल की तारों पर चलकर नीचे बह रही गिरी नदी को पार कर जाना पड़ रहा है. बता दें कि ये पुल कई सालों से खस्ताहालत में है, लेकिन इसे ठीक करने की जहमत किसी ने नहीं उठाई.