हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में बच्चों की ये तस्वीरें कर देंगी आपको हैरान, जोखिम में हर पल जान

जिला सिरमौर के रेणुकाजी विधानसभा के तहत सीयूं गांव में स्कूली बच्चों को झूला पुल की तारों पर चलकर नीचे बह रही गिरी नदी को पार कर जाना पड़ रहा है. बता दें कि ये पुल कई सालों से खस्ताहालत में है, लेकिन इसे ठीक करने की जहमत किसी ने नहीं उठाई.

By

Published : Feb 17, 2019, 1:30 PM IST

नाहन: जिला के रेणुकाजी विधानसभा के तहत सीयूं गांव में स्कूली बच्चों को झूला पुल की तारों पर चलकर नीचे बह रही गिरी नदी को पार कर जाना पड़ रहा है. बता दें कि ये पुल कई सालों से खस्ताहालत में है, लेकिन इसे ठीक करने की जहमत किसी ने नहीं उठाई.


दरअसल 15 फरवरी को बारिश होने के चलते गिरी नदी का जलस्तर काफी अधिक बढ़ गया. ये हालात हर बारिश में होते हैं. उच्च शिक्षा लेने के लिए बच्चों को नदी पार कर गुजरना पड़ता है. वहीं, क्षेत्र के लिए एक बड़ी समस्या ये भी है कि ये इलाका डूब क्षेत्र में आता है, जहां रेणुका डैम बनना प्रस्तावित है. डैम बनते ही यहां से इन लोगों को विस्थापित करने की योजना है. ऐसे में सरकारी स्तर पर इस झूला पुल को लेकर भी कोई स्थाई समाधान नहीं किया जा सकता.

स्कूली बच्चों का कहना है कि वे बारिश के दौरान ऐसे ही अपनी जान को जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं. मामले में रेणुकाजी विधायक विनय कुमार से बात करने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में इस झुला पुल की मरम्मत करवाई गई थी. अब जबकि ये क्षेत्र प्रस्तावित रेणुका डैम के तहत डूब क्षेत्र में आता है, तो इसका स्थाई समाधान नहीं हो सकता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details