हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जिम्मेदारी संभालने के बाद पहली बार घर लौटे सुखराम-कश्यप, 2022 में मिशन रिपीट का दावा - Himachal News

प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप और मंत्री सुखराम चौधरी का गृह जिले में पहुंचने पर स्वागत किया गया. इस दौरान पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल भी मौजूद रहे. दोनों नेताओं ने 2022 चुनावों को लेकर दावा किया और कहा कि मिशन रिपीट के लिए काम किया जाएगा.

BJP president and minister sukhram
सिरमौर में स्वागत

By

Published : Jul 31, 2020, 10:18 PM IST

नाहन: प्रदेश की जयराम सरकार में मंत्री बनने के बाद पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का पद संभालने के उपरांत सांसद सुरेश कश्यप शुक्रवार देर शाम अपने गृह जिला सिरमौर में पहुंचे, जहां उनका भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.

प्रदेश सरकार व संगठन में 2 बड़ी अहम जिम्मेदारियां संभालने के उपरांत देर शाम सर्किट हाउस में पहुंचे सुखराम चौधरी व सुरेश कश्यप का यहां पहुंचने पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने स्वागत किया. इस दौरान भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं का जहां फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया, वहीं नई जिम्मेदारी मिलने पर शुभकामनाएं भी दी.

वीडियो

चुनाव में शिमला संसदीय क्षेत्र से लहराएंगे पार्टी का वर्चस्व: सुखराम

मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि नई जिम्मेदारी के लिए वह पार्टी शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने संगठन को विश्वास दिलाते हुए कहा कि आने वाले समय में जिला सिरमौर वैसे भी भारतीय जनता पार्टी का सिरमौर है.

डॉ. राजीव बिंदल के नेतृत्व में जिला में पिछले अढ़ाई वर्षों में बेहतरीन काम हुआ है और आगे भी हम सब मिलकर जिला सिरमौर के लोगों की समस्याओं समाधान आने वाले अढ़ाई वर्षों में करेंगे.

सुखराम ने दावा किया कि आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में जिला से पांचों की पांचों सीटें जीतकर दोबारा से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने का मिशन है, जिसके लिए सब मिलकर काम करेंगे. सुखराम ने यह भी दावा किया कि जिला सिरमौर में ही नहीं, बल्कि शिमला संसदीय क्षेत्र की 17 सीटों में से 12 सीटें जीतकर प्रदेश में सरकार बनाएंगे और शिमला संसदीय क्षेत्र का वर्चस्व लहराएंगे.

मिशन रिपीट रहेगा फोकस: सुरेश कश्यप

वहीं, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने भी पार्टी आलाकमान का आभार व्यक्त करते हुए प्रदेश में मिशन रिपीट के लिए पूरी ताकत के साथ काम करने की बात कहीं है.

सुरेश कश्यप ने कहा कि जिस प्रकार से सभी पार्टी अध्यक्षों विशेष रूप से निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने संगठन को जिस तरह से आगे बढ़ाया, वह उसके लिए डॉ. राजीव बिंदल का आभार व्यक्त करते हैं. वहीं अब जो पार्टी ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है, उनका भी यह प्रयास रहेगा कि पार्टी के कार्य को ओर बेहतर तरीके से आगे बढ़ाया जाए. 2022 में पार्टी की फिर से सरकार बने, उसके लिए वह काम करेंगे.

कुल मिलाकर सुखराम चौधरी व सुरेश कश्यप को सरकार सहित संगठन में बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी गई है और दोनों ने आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के मिशन रिपीट के साथ-साथ जिला से पांचों सीटें जीतने का दावा भी किया है. अब यह भविष्य ही तय करेगा कि दोनों नेता अपने इन दावों पर कितना खरा उतरते हैं.

ये भी पढ़े. नाहन में विदेश से आई महिला और जवान निकला कोरोना पॉजिटिव, DC ने लोगों से की ये अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details