हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस नहीं देखता धर्म और जाति, सतर्क रहें: राजीव बिंदल - state bjp president dr. rajeev bindal

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि कोरोना वायरस धर्म एवं संप्रदाय नहीं देखता. जाति, धर्म, संप्रदाय, राजनीति से ऊपर उठकर सभी को अनुशासन का पालन करते हुए इस बीमारी से बचना है.

state bjp president dr. rajeev bindal on corona virus
डॉ. राजीब बिंदल

By

Published : Apr 3, 2020, 11:25 AM IST

Updated : Apr 3, 2020, 12:06 PM IST

नाहन: हिमाचल भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने प्रदेशवासियों से कोरोना वायरस के मद्देनजर मुश्किल की इस घड़ी में सहयोग की अपील की है. बिंदल ने कहा कि आज सभी का दायित्व बनता है कि अनुशासन में रहकर सरकार और प्रशासन का पूरा सहयोग करें.

डॉ. राजीव बिंदल ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति बाहर से आ रहा है, उस पर नजर रखें और इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें. बाहर से आने वाले ऐसे किसी भी व्यक्ति को सजा देने की कोई मंशा नहीं है. यदि वह नियमों का पालन करेंगे, तो खुद भी सुरक्षित रहेंगे, उनका परिवार भी सुरक्षित रहेगा और समाज भी.

वीडियो.

बिंदल ने कहा कि कोरोना वायरस धर्म एवं संप्रदाय नहीं देखता. यह वायरस जिसके संपर्क में आएगा, उसका नुकसान करेगा. जाति, धर्म, संप्रदाय, राजनीति से ऊपर उठकर सभी को अनुशासन का पालन करते हुए इस बीमारी से बचना है.

वहीं, डॉ. राजीव बिंदल ने कर्फ्यू के दौरान पिछले 10 दिनों में सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की. बिंदल ने अपने गृह जिला सिरमौर में किए गए प्रशासन के कार्यों पर भी संतोष व्यक्त किया.

Last Updated : Apr 3, 2020, 12:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details