नाहन:कोरोना काल में भी सिरमौर जिला के हर एक घर को गिरीनगर का पावर हाउस रोशन कर रहा है. कोरोना संकट काल पावर हाउस के अधिकारी और कर्मचारी दिन-रात बुलंद हौसलों के साथ अपनी सेवाएं दे रहे हैं. बिजली भी कभी कभार हिमाचल में आंख मिचौली का खेल खेली जाती है, लेकिन कोरोना योद्धा बिना रुके, बिना थके मोर्चे पर डटे हैं.
बिजली बोर्ड भी अपनी अहम भूमिका निभा रहा है. लॉकडाउन की वजह से लोग घरों में ही कैद हैं. लिहाजा आमजन की सुविधा सहित अस्पतालों में बिजली सुनिश्चित करने में कर्मी दिन-रात जुटे हुए हैं. कोरोना के इस संकट में भी इनके हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं.
सिरमौर जिला के गिरी नगर में 1978 में स्थापित पावर हाउस बिजली बोर्ड द्वारा निर्मित प्रदेश का पहला पावर हाउस है, जोकि गिरी नदी पर बना हुआ है. प्रचंड गर्मी होने के चलते नदी में जलस्तर गिरा है. लिहाजा इस समय यहां केवल 18 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है, लेकिन फिर भी आमजन को बिजली आपूर्ति संबंधी कोई परेशानी न आए, इसके पूरे प्रयास किए जा रहे हैं. यह 60 मेगावाट का पावर हाउस है जहां पर लगातार बिजली का उत्पादन हो रहा है.
बिजली बोर्ड नाहन के एसई मनदीप सिंह ने बताया कि यहां पर पूरे सरकारी निर्देशों के अनुसार कार्य चला हुआ है. लगातार बिजली उत्पादन हो रहा है. साथ ही पूरे क्षेत्र में बिजली को सुनिश्चित किया गया है. इसके अलावा यहां पर समय-समय पर सैनिटाइजेशन किया जाता है.